score Card

25 साल बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी, विक्की गोस्वामी से अपने संबंधों पर एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

Entertainment news: 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी, जो 25 साल बाद मुंबई लौटीं हैं उन्होंने बताया है कि उनका ड्रग जगत से कोई संबंध नहीं है और वह फिल्मों में वापसी नहीं करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने विक्की गोस्वामी से अपने संबंधों पर भी बात की है.

Entertainment news: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 25 साल बाद मुंबई वापस लौटी हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि मैं बॉलीवुड के लिए वापस नहीं आई हूं और ना ही अभिनेत्री के रूप में लौटने का कोई प्लान है. 

विक्की गोस्वामी से रिश्तों पर दी सफाई

विक्की गोस्वामी से अपने संबंधों पर बात करते हुए ममता ने कहा कि मेरा ड्रग्स की दुनिया से कोई संबंध नहीं है क्योंकि मैंने कभी इन लोगों से मुलाकात नहीं की. हां, 1996 में मेरी मुलाकात विक्की गोस्वामी से हुई. उसी समय मेरी आध्यात्मिक यात्रा शुरू हुई और मेरे जीवन में एक गुरु का आगमन हुआ.

उन्होंने कहा कि जब विक्की दुबई की जेल में थे, तब उन्होंने मुझे मिलने बुलाया. मैंने 12 साल ध्यान, तप और पूजा-पाठ में बिताए. जब 2012 में वह जेल से बाहर आए, तब तक मेरे सभी सांसारिक इच्छाएं खत्म हो चुकी थी. ना तो प्यार करने की चाहत बची और ना ही शादी करने की. मैंने तय किया था कि जब तक वह बाहर नहीं आएंगे, मैं भारत वापस नहीं जाऊंगी. 

कुंभ मेले के लिए भारत आई थी ममता

ममता ने बताया कि 2012-2013 के आसपास मैं कुंभ मेले के लिए इलाहाबाद (अब प्रयागराज) आई थी. मैं दुबई से सीधे दस दिनों के लिए इलाहाबाद गई और फिर वापस दुबई लौट गई.

ड्रग केस में नाम आने के बाद बढ़ी मुश्किलें

2017 में ठाणे पुलिस ने ममता कुलकर्णी और ड्रग लॉर्ड विक्की गोस्वामी के खिलाफ ड्रग्स मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किया. आरोप था कि इन दोनों का नाम एक बड़े ड्रग्स मामले में सामने आया. इसके बाद चार्जशीट भी दायर की गई.
जनवरी में विक्की गोस्वामी और अन्य आरोपियों को केन्या से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया. उन्हें नवंबर 2014 में अमेरिकी ड्रग एन्फोर्समेंट एजेंसी (DEA) द्वारा कोलंबियाई ड्रग डीलरों के रूप में छद्म परिचालन में गिरफ्तार किया गया था. 

अब विक्की से नहीं है संपर्क: ममता कुलकर्णी

ममता ने कहा कि 2016 से 2024 तक मैंने अपने लिए तपस्या की. अब मैं विक्की से संपर्क में नहीं हूं. मैंने उनसे आखिरी बार 2016 में बात की थी.
 

calender
19 December 2024, 12:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag