score Card

सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

सैफ अली खान पर उनके घर में एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इमारत के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया है. वहीं, अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं. वो एक पेशेवर होम ब्रेकर बताया जा रहा है.

Saif Ali Khan case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर आधी रात को उनके घर में ही चाकू से हमला किया गया. जिसके बाद से ही, पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी बीच खबर है कि मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उस व्यक्ति को आगे की पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया है. बता दें कि एक घुसपैठिए ने 54 साल के अभिनेता को उनके बांद्रा स्थित निवास पर कई बार चाकू मारते हुए हमला किया. फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने एक्टर की इमारत में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दिया. पुलिस इस तस्वीर के आधार पर उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है. अब तक की जानकारी के अनुसार, आरोपी एक पेशेवर होम ब्रेकर है और इससे पहले भी कई चोरी और अन्य अपराधों को अंजाम दे चुका है. 

सैफ अली खान की हालत 

सैफ की हालत को लेकर खबर है कि ऑपरेशन के बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया था. उनकी स्थिति अब स्थिर है. डॉक्टरों ने बताया कि सैफ पहले से बेहतर हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं. अच्छी खबर यह है कि सैफ खतरे से बाहर हैं और संभावना है कि एक दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. 

calender
17 January 2025, 11:39 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag