बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का जलवा बरक़रार , फिल्म ने सर्कस के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पछाड़ा 

रणवीर की फिल्म धुरंधर की ज़बरदस्त ओपनिंग के बाद दूसरे दिन के कलेक्शन में उछाल आया, जिससे इसे वीकेंड में अच्छा परफॉर्म करने का मौका मिला। फिल्म अब 60 करोड़ के मार्क के करीब है।

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: रणवीर की फिल्म धुरंधर के दमदार शुरुआत के बाद दूसरे दिन के कलेक्शन में भी उछाल देखा गया। जिसके कारण फिल्म को वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिला गया है । फिल्म अब 60 करोड़ के आकड़े के करीब पहुंच गयी है। 

धुरंधर बॉक्स ऑफिस अपडेट 

धुरंधर ने घरेलू बाजार में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया और रिलीज़ के पहले ही दिन फिल्म ने 27 करोड़ की कमाई की। यह सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा।  शुक्रवार को सुबह के शो में 15% दर्शक फिल्म देखने पहुंचे जब की शनिवार को ये आकड़ा बढ़कर 18% हो गया। ठीक इसी तरह दोपहर के शो में भी दर्शको की संख्या 28% से बढ़कर 35% हो गई।   

धुरंधर ने दूसरे दिन 31 करोड़ की कमाई की जो की पहले दिन की कमाई से लगभग 15% ज्यादा है। फिल्म ने अब तक 58 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऑडियंस के पॉजिटिव रिस्पांस से फिल्म को बढ़ावा मिल रहा है और अगर फिल्म इसी रफ़्तार से कमाई करती रहि तो वीकेंड तक 90 करोड़ का आकड़ा पार कर सकती है।   

सर्कस के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पछाड़ा 

धुरंधर ने रणवीर सिंह की पिछली फिल्म सिम्बा और पद्मावत को पछाड़ते हुए सबसे जयदा ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया है। धुरंधर ने केवल दो दिनों में ही रणवीर की पिछली कुछ फिल्मो के लाइफटाइम कलेक्शंन  को भी पीछे छोड़ दिया है।  2022 की बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली फिल्म सर्कस ने भारत में केवल 35.80 करोड़ की कमाई की , जिसे धुरंधर पहले ही पार कर चुकी है। 

स्पाई वर्ल्ड पर है आधारित 
 
धुरंधर पकिस्तान पर आधारित एक जासूसी थ्रिलेलर है, जिसमे रणवीर एक भारतीय जासूस की भूमिका निभाते है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है जो 2000 के शुरआती दशक की कहानी कहती है। फिल्मा में संजय दत्त ,अर्जुन रामपाल , अक्षय खन्ना और आर माधवन के अलावा अर्जुन और राकेश बेदी भी मुख्य भूमिका में है। 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag