रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी की तारीख और स्थान का खुलासा
सूत्रों के अनुसार, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की शादी 26 फरवरी 2026 को राजस्थान के उदयपुर में होगी. कपल ने शादी के लिए एक ऐतिहासिक महल को फाइनल किया है.

अभिनेता विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की शादी को लेकर लंबे समय से चल रही चर्चाओं पर अब लगभग मुहर लगती नजर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों कलाकार 2026 में सात फेरे लेने की तैयारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अक्टूबर में परिवार की मौजूदगी में बेहद निजी तरीके से सगाई करने के बाद यह जोड़ा अब अपनी शादी की प्लानिंग में जुट गया है.
विजय और रश्मिका ने नहीं दिया बयान
विजय और रश्मिका ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर सार्वजनिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने शादी से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है. सूत्रों के अनुसार, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की शादी 26 फरवरी 2026 को राजस्थान के उदयपुर में होगी. कपल ने शादी के लिए एक ऐतिहासिक महल को फाइनल किया है, जो अपनी भव्यता और शाही माहौल के लिए जाना जाता है. सगाई की तरह ही शादी को भी बेहद निजी रखने की योजना है, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. कपल नहीं चाहता कि यह समारोह मीडिया या बड़ी भीड़ के बीच आयोजित हो.
यह भी अभी साफ नहीं है कि शादी के बाद हैदराबाद लौटकर विजय और रश्मिका फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों के लिए कोई ग्रैंड रिसेप्शन या पार्टी रखेंगे या नहीं. फिलहाल दोनों इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं.
दोनों ने हैदराबाद में की थी सगाई
अगर सगाई की बात करें तो दोनों ने 3 अक्टूबर 2025 को दशहरा के एक दिन बाद हैदराबाद में सगाई की थी. यह समारोह भी बेहद सादगी भरा और निजी था, जिसमें सिर्फ परिवार और कुछ चुनिंदा दोस्त ही मौजूद रहे. उस वक्त भी विजय और रश्मिका ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया था, लेकिन विजय की टीम ने मीडिया को इसकी पुष्टि की थी और यह भी बताया था कि शादी फरवरी में होगी.
हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी खुलकर स्वीकार नहीं किया, लेकिन कई मौकों पर उनके बीच की नजदीकियां सबकी नजरों में आई हैं. फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ के एक इवेंट में विजय का रश्मिका के प्रति स्नेह जताना काफी चर्चा में रहा. वहीं रश्मिका भी कई इंटरव्यू में अपने “साथी” का जिक्र कर चुकी हैं, जिसने उन्हें मुश्किल दौर से बाहर निकलने में सहारा दिया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय और रश्मिका ने 2018 की सुपरहिट फिल्म ‘गीता गोविंदम’ और 2019 की ‘डियर कॉमरेड’ में साथ काम किया था. इसके अलावा दोनों ने न्यूयॉर्क में 43वीं भारत दिवस परेड का नेतृत्व किया और ‘भारत बियॉन्ड बॉर्डर्स’ जैसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी साथ नजर आए. सगाई की खबर सामने आने के बाद दोनों को कई बार अंगूठियां पहने देखा गया, जिससे फैंस के बीच उनकी शादी को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है.


