‘सिकंदर’ के बाद आया सलमान का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, वायरल हुई नई तस्वीर
सलमान खान लंबे समय से अपनी बढ़ती हुई वज़न और फ्लॉप फिल्म को लेकर चर्चा में थे. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया. लेकिन अब उन्होंने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन कर सभी को चौंका दिया है. उनकी नई तस्वीर में फिट और यंग लुक देख फैन्स फिर से खुश हो गए हैं.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हमेशा से अपनी दमदार फिटनेस और करिश्माई पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, पिछले एक साल से उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठते रहे. न तो उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ के लुक्स में पुरानी बात नजर आई, और न ही पब्लिक अपीयरेंस में वो पहले जैसे फिट दिखे. इससे उनके फैन्स भी थोड़े निराश हो गए थे. लेकिन अब भाईजान ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से एक बार फिर सबको चौंका दिया है.
हाल ही में सलमान खान की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह काफी फिट और यंग नज़र आ रहे हैं. यह तस्वीर ‘रेस 3’ में उनके को-स्टार रहे साजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो में सलमान साजन के परिवार के साथ नज़र आ रहे हैं और बेहद रिलैक्स मूड में दिख रहे हैं. खास बात यह है कि इस तस्वीर में भाईजान क्लीन शेव लुक में, ब्लू डेनिम और ब्लैक टी-शर्ट पहने हुए हैं, जिसमें उनकी फिट बॉडी साफ नजर आ रही है.
साजन सिंह का दिल छू लेने वाला कैप्शन
साजन सिंह ने फोटो के साथ लिखा, “सर, हमारे लिए अपनी बाहें, घर और दिल खोलने के लिए आपका धन्यवाद.” इससे यह भी साफ हो गया कि सलमान सिर्फ एक स्टार ही नहीं बल्कि बेहद गर्मजोश और विनम्र इंसान भी हैं, जो अपने दोस्तों और उनके परिवारों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं.
फैन्स का मिला शानदार रिस्पॉन्स
इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. एक यूज़र ने लिखा, “भाई फिर से शेप में आ गए हैं.” वहीं एक अन्य ने लिखा, “सलमान काफी यंग और एनर्जेटिक लग रहे हैं.” कुछ ने तो उन्हें “हॉट” और “सुपर फिट” तक कह डाला. लंबे समय से उनके ट्रांसफॉर्मेशन का इंतज़ार कर रहे फैन्स अब उम्मीद कर रहे हैं कि इसी लुक के साथ भाईजान बड़े पर्दे पर भी वापसी करें.
'सिकंदर' के बाद नई उम्मीद
हालांकि सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर लोगों की उम्मीदें पूरी नहीं हुई थीं, लेकिन इस ट्रांसफॉर्मेशन के बाद फिर से उन्हें लेकर एक नई उत्सुकता देखने को मिल रही है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले महीनों में भाईजान एक बार फिर अपने फिट अंदाज में फैंस के दिलों पर राज करते नजर आएंगे.