score Card

तारा सुतारिया ने एपी ढिल्लों के साथ वायरल कॉन्सर्ट वीडियो पर तोड़ी चुप्पी

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने आखिरकार एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट से जुड़े उस वायरल वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने आखिरकार एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट से जुड़े उस वायरल वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं हो रही थीं. वायरल क्लिप में तारा को मंच पर एपी ढिल्लों के साथ परफॉर्म करते, उन्हें गले लगाते और गाल पर चुंबन देकर अभिवादन करते देखा गया था. इसी दौरान दर्शकों की नजर स्टेज के पास मौजूद वीर पहाड़िया पर पड़ी, जिनकी प्रतिक्रिया को लेकर यह कयास लगाए जाने लगे कि वह इस पल में असहज महसूस कर रहे थे.

यूजर्स ने क्या कहा?

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की व्याख्याएं शुरू हो गईं. कई यूजर्स ने दावा किया कि तारा और एपी ढिल्लों की दोस्ताना बॉन्डिंग देखकर वीर असहज दिखे, जबकि कुछ ने इसे जानबूझकर फैलाया गया नैरेटिव बताया. देखते ही देखते यह क्लिप चर्चा का विषय बन गई और कपल को लेकर अनावश्यक अटकलें तेज हो गईं.

तारा ने तोड़ी चुप्पी 

इन सभी बातों पर विराम लगाते हुए तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉन्सर्ट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया और भ्रामक दावों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह एक शानदार रात थी और सभी कलाकार एक-दूसरे के साथ गर्व और खुशी से जुड़े हुए थे. तारा ने यह भी साफ किया कि सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी बातें, चालाकी से की गई एडिटिंग और कथित पीआर गेम उन्हें न तो परेशान कर सकते हैं और न ही उनकी सच्चाई बदल सकते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि अंत में हमेशा प्यार और सच्चाई की जीत होती है.

वहीं, वीर पहाड़िया ने भी वायरल वीडियो को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस रिएक्शन क्लिप को लेकर लोग बातें बना रहे हैं, वह दरअसल किसी और गाने के दौरान रिकॉर्ड की गई थी, न कि उस पल की जब तारा मंच पर एपी ढिल्लों के साथ थीं. वीर ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि लोगों को बिना तथ्य जाने निष्कर्ष नहीं निकालने चाहिए.

गणेश चतुर्थी के मौके पर हुई थी रिश्ते की पुष्टि 

गौरतलब है कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के रिश्ते को लेकर इस साल की शुरुआत से ही चर्चाएं थीं. दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया, जिसके बाद मार्च में एक फैशन इवेंट में शोस्टॉपर के तौर पर उनकी साझा मौजूदगी ने अफवाहों को और हवा दी. बाद में गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों ने सार्वजनिक रूप से साथ नजर आकर अपने रिश्ते की पुष्टि भी कर दी.

अब तारा और वीर के हालिया बयानों से यह साफ हो गया है कि वे सोशल मीडिया की अफवाहों से प्रभावित नहीं हैं और किसी भी गलत नैरेटिव के बीच मजबूती से एक-दूसरे के साथ खड़े हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag