काफी चैलेंजिंग दिन... पति सैफ पर हमले के बाद करीना कपूर ने शेयर किया पहला पोस्ट, लोगों से की ये अपील
15 जनवरी की रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चौंकाने वाला हमला हुआ. एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आया और सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना के बाद सैफ की पत्नी करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी और फैंस से एक खास अपील की भी की हैं.

15 जनवरी की रात बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया. इस घटना ने पटौदी परिवार को हिला कर रख दिया. सैफ की पत्नी करीना कपूर ने अब इस घटना को लेकर अपना पहला इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने इस कठिन समय में मीडिया, पैपराजी और फैंस से एक खास अपील की है.
उन्होंने आगे कहा, "हम आपके कंसर्न और चिंता को समझते हैं और इसकी सराहना करते हैं. लेकिन मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें इस मुश्किल समय में थोड़ा स्पेस दें."
करीना का पोस्ट: मुश्किल समय में फैंस से रिक्वेस्ट
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हमारी फैमिली के लिए यह बहुत चुनौतीपूर्ण दिन रहा. हम अब भी इस घटना को समझने और संभलने की कोशिश कर रहे हैं. इस मुश्किल समय में मैं मीडिया और पैपराजी से निवेदन करती हूं कि किसी भी तरह की अफवाहें न फैलाएं. कृपया ऐसी कवरेज न करें जो सही न हो."
उन्होंने आगे लिखा, "हम जानते हैं कि आप हमारी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, जो हमारे परिवार के लिए बहुत बड़ी बात है. लेकिन मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें इस स्थिति से उबरने के लिए थोड़ा स्पेस दें." करीना ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा, "आपके सहयोग और समझदारी के लिए शुक्रिया."
सैफ अली खान की सेहत का हाल
हमलावर के चाकू से सैफ अली खान को 6 बार चोट पहुंची. इनमें से एक वार उनकी रीढ़ की हड्डी पर हुआ. सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. उनकी टीम ने जानकारी दी है कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं.
फैंस कर रहे सैफ की जल्द से जल्द रिकवरी की दुआ
इस हादसे के बाद फैंस और सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर सैफ के लिए दुआएं कर रहे हैं. करीना और सैफ की टीम ने सभी से अफवाहों से बचने और इस कठिन समय में उन्हें सहयोग देने की अपील की है.


