'सैयारा' से लेकर 'एक विलन' तक, मोहित सूरी की फिल्मों पर क्यों लग रहा कोरियन सिनेमा की 'कॉपी' का आरोप?
मोहित सूरी की नई फिल्म 'सैयारा' पर कोरियन फिल्म A Moment To Remember की नकल का आरोप लगा है, जिसमें अल्जाइमर से जूझते एक कपल की इमोशनल लव स्टोरी दिखाई गई है.

मोहित सूरी की नई फिल्म सैयारा को लेकर बॉलीवुड में एक बार फिर 'कॉपी कैट' विवाद खड़ा हो गया है. 18 जुलाई को रिलीज हुई इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने पहले दिन ही ₹21 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर धमाका तो किया, लेकिन कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर इस पर कोरियन फिल्म A Moment To Remember की नकल का आरोप लग गया.
फिल्म में आहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी नजर आ रही है और इसकी कहानी एक भावुक प्रेम कहानी है, जो धीरे-धीरे एक दर्दनाक मोड़ लेती है. दर्शकों ने इसकी तुलना कोरियन सिनेमा की इसी तरह की कहानी से करते हुए सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
सैयारा बनाम कोरियन फिल्म
फिल्म में आहान पांडे ने एक संगीतकार कृष्ण कपूर का किरदार निभाया है, जबकि अनीत पड्डा वाणी के रोल में एक महत्वाकांक्षी पत्रकार बनी हैं. कहानी तब करवट लेती है जब वाणी को शुरुआती स्टेज की अल्जाइमर बीमारी का पता चलता है.
कोरियन फिल्म A Moment To Remember में भी कुछ इसी तरह की कहानी दिखाई गई थी, जहां नायिका की याददाश्त धीरे-धीरे चली जाती है और नायक उसे उनके प्रेम के पुराने पल दोबारा जीने में मदद करता है. यही भावनात्मक प्लॉट 'सैयारा' में भी नजर आता है.
मोहित सूरी और कोरियन सिनेमा: पुराना रिश्ता
सैयारा कोई पहला मौका नहीं है जब मोहित सूरी पर कोरियन फिल्मों से प्रेरित होने का आरोप लगा हो. उनकी फिल्मोग्राफी कोरियन सिनेमा से प्रभावित कहानियों से भरी पड़ी है:
मर्डर 2 (2011) – कोरियन फिल्म The Chaser (2008) से प्रेरित.
एक विलन (2014) – कोरियन रिवेंज थ्रिलर I Saw The Devil (2010) से प्रेरित.
आवारापन (2007) – A Bittersweet Life (2005) की बॉलीवुड रीटेलिंग.
इन सवालों पर मोहित सूरी ने कभी खुलकर स्वीकार नहीं किया. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा: यह सिर्फ एक संवाद है जो मैंने कोरियाई फिल्म के प्रोमो से लिया है, ठीक वैसे ही जैसे मैंने फ़िल्म जैक रीचर से एक और संवाद लिया है. दोनों कहानियां एक जैसी नहीं हैं, क्योंकि दोनों के किरदार दो बिल्कुल अलग दुनिया से आते हैं.
बॉलीवुड और कोरियन फिल्मों का पुराना नाता
मोहित सूरी अकेले नहीं हैं. बॉलीवुड में कोरियन फिल्मों से ‘प्रेरित’ कहानियों का लंबा इतिहास रहा है:
Zinda (2006) – Oldboy (2003) से प्रेरित
Do Lafzon Ki Kahani (2016) – Always (2011) से
Te3n (2016) – Montage (2013) पर आधारित
Rocky Handsome (2016) – The Man From Nowhere (2010) से
अक्सर ये फिल्में आधिकारिक रूप से नहीं खरीदी जातीं, बस थोड़े बदलाव के साथ पेश कर दी जाती हैं ताकि कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके. सैयारा की कहानी भले ही अधिकारिक रूप से कोरियन फिल्म की कॉपी ना हो, लेकिन इसमें समानता इतनी अधिक है कि बहस फिर से गरमा गई है.


