score Card

जुबीन गर्ग का दूसरा पोस्टमॉर्टम संपन्न, आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ छोटी बहन पामी बोरठाकुर करेंगी अंतिम संस्कार

Zubeen Garg Last Rites Updates: मशहूर गायक ज़ुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने गए थे जब स्विमिंग के दौरान यह दुखद घटना हुई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Zubeen Garg Last Rites Updates: असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग के अचानक निधन के बाद मंगलवार सुबह उनका दूसरा पोस्टमॉर्टम गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (GMCH) में किया गया. इस पोस्टमॉर्टम में जीएमसीएच के डॉक्टरों के साथ-साथ AIIMS-गुवाहाटी के विशेषज्ञ भी मौजूद रहे. यह कदम राज्य की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने साफ किया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से इसकी आवश्यकता नहीं समझी थी. जुबिन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैराकी के दौरान डूबने से निधन हो गया था. वे 17 सितंबर को नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे और दो दिन बाद उनका निधन हो गया. सिंगापुर में पहला पोस्टमॉर्टम हो चुका था, जिसमें मृत्यु का कारण डूबना बताया गया था.

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने सोमवार को एक पोस्ट में कहा कि एक जुबिन फैन के तौर पर मैंने उनके शव का दूसरा पोस्टमॉर्टम कराने के विचार का समर्थन नहीं किया. लेकिन मुख्यमंत्री होने के नाते जनभावनाएं मेरी व्यक्तिगत राय से अधिक महत्वपूर्ण हैं. इसलिए हमने यह फैसला किया है. उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सिंगापुर की तुलना में गुवाहाटी से बेहतर नहीं हो सकती.

सरुसजई स्टेडियम पहुंचा जुबिन का पार्थिव शरीर

मंगलवार सुबह GMCH में दूसरा पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर गुवाहाटी के सरुसजई स्टेडियम पहुंचाया गया है जहां लाखों प्रशंसकों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. लोगों की भीड़ कई घंटों से कतार में खड़ी थी सिर्फ जुबिन को अंतिम बार देखने के लिए.

जुबिन के पालतू कुत्ते 

परिवार ने जुबिन के चार पालतू कुत्तों ईको, दिया, रैम्बो और माया को भी अंतिम विदाई के लिए लाया, जो जुबिन से बेहद जुड़े हुए थे. यह दृश्य काफी भावुक कर देने वाला था. जुबिन गर्ग का अंतिम संस्कार आज गुवाहाटी के बाहरी इलाके सोनापुर स्थित कमारकुची में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इसमें परिवार के करीब 85 सदस्य, रिश्तेदार और करीबी मित्र मौजूद रहेंगे.

कौन करेगा अंतिम संस्कार

जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग और जुबिन के कोई संतान नहीं है. इसलिए उनके अंतिम संस्कार की रस्में उनकी छोटी बहन पामी बोरठाकुर द्वारा निभाई जाएंगी. उनके साथ अरुण गर्ग (डिजिटल क्रिएटर) और राहुल गौतम शर्मा (लेखक, गीतकार और अभिनेता) मौजूद रहेंगे, जो जुबिन के अत्यंत करीबी माने जाते हैं.

CID को सौंपी गई संदिग्ध मौत की जांच

जुबिन की मौत को लेकर कुछ पुलिस शिकायतें भी दर्ज हुई हैं जिसमें नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्याम कानू महंता और सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा पर संदेह जताया गया है. इन मामलों की जांच की जिम्मेदारी अब असम CID को सौंप दी गई है.

राज्य भर के शिक्षण संस्थान आज बंद

राज्य सरकार ने जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार के दिन राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है ताकि लोग अपने चहेते कलाकार को अंतिम विदाई दे सकें.

calender
23 September 2025, 10:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag