Assam: बस से लाखों रूपये की ड्रग्स जब्त, गिरफ्तार चालक और सहायक से पूछताछ

असम के तिनसुकिया जिले में पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामत की है। जानकारी के मुताबिक, यह ड्रग्स नागालैंड के दीमापुर से आज सुबह नाइट सुपर बस से तिनसुकिया लाई जा रही थी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

असम के तिनसुकिया जिले में पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामत की है। जानकारी के मुताबिक, यह ड्रग्स नागालैंड के दीमापुर से आज सुबह नाइट सुपर बस से तिनसुकिया लाई जा रही थी।

नागालैंड के दीमापुर से असम के निनसुकिया जा रही बस नंबर एएस 01 जेसी 6754 से पुलिस ने शनिवार को ड्रग्स के 60 पैकेट जब्त किए है। जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 76 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में बस चालक, सहायक और चार अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।

बताया गया कि तिनसुकिया के पुलिस उपाधीक्षक हिरण्य कुमार बोरा और सदर थाना प्रभारी परागज्योति बुरागोहाई को गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस टीम ने अभियान चलाया। बताया गया कि तस्कर कपड़े और अन्य सामान में नशीले पदार्थ की पैकिंग कर ला रहे थे।

इस मामले में पुलिस बस चालक, सहायक व चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। बता दें कि तिनसुकिया में जब्त की गई यह ड्रग्स अब तक सबसे अधिक मात्रा में पकड़ी जाने वाली ड्रग्स है।

calender
10 December 2022, 07:17 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो