score Card

उपचुनाव 2022 : 5 राज्यों की 6 सीटों पर 5 दिसंबर को डाली जाएगी वोट, मैनपुरी लोकसभा सीट भी शामिल

मैनपुरी लोकसभा सीट व रामपुर विधान सभी सीट सहित 5 राज्यों की कुल 6 सीटों पर उपचुनाव का एलान हो चुका है। इन सभी सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएगें, जिसका परिणाम गुजरात और हिमाचल चुनाव के साथ 8 को दिसंबर को आएगा।

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

नई दिल्ली: मैनपुरी लोकसभा सीट व रामपुर विधान सभी सीट सहित 5 राज्यों की कुल 6 सीटों पर उपचुनाव का एलान हो चुका है। इन सभी सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएगें, जिसका परिणाम गुजरात और हिमाचल चुनाव के साथ 8 को दिसंबर को आएगा। बता दें कि दिवंगत सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के निधन के मैनपुरी सीट रिक्त हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर भी नए प्रतिनिधि चुने जाएंगे। उल्लेखनीय है कि रामपुर के वर्तमान विधायक आजम खान हाल में रामपुर कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा सुनाई है। जिसके कारण उनकी विधाऩसभा सदस्यता भी रद्द हो गई है। इसके अलावा बिहार की एक विधानसभा सीट कुरहानी, ओड़िशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर व छत्तीसगढ की भानुप्रतापपुर(एसटी) पर मतदान की जाएगी।

calender
05 November 2022, 02:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag