महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, सांसद राष्ट्रपति भवन तक करेंगे मार्च
कांग्रेस ने महंगाई और जरूरी सामानों की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। ऐसे में आज यानि शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे।

कांग्रेस ने महंगाई और जरूरी सामानों की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। ऐसे में आज यानि शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे।
बता दें कि कांग्रेस के हल्लाबोल की शुरूआत राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के प्रेस कॉन्फ्रेंस से हुई। राहुल ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र नहीं बल्कि सिर्फ तानाशाही है। उन्होंने आगे कहा कि हम महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा उठाते है तो हमें जेल में डाल दिया जाता है। हमें संसद में बहस तक नहीं करने दी जाती ।
वहीं कांग्रस के प्रोटेस्ट को देखते हुए दिल्ली में जंतर मंतर को छोड़कर हर जगह पर धारा 144 लागू की गई है। साथ ही इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।


