Corona: फिर बढ़ने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 6 हजार से ज्यादा केस

देश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। बता दें कि इस महामारी का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 6 हजार से भी अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। ऐसे में कोरोना ने एक बार फिर लोगों की टेंशन बढ़ा दी है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

देश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। बता दें कि इस महामारी का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 6 हजार से भी अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। ऐसे में कोरोना ने एक बार फिर लोगों की टेंशन बढ़ा दी है।

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में 6,395 नए केस सामने आए है। वहीं इस दौरान 33 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। इस बीच बता दें कि कल यानि बुधवार को कोरोना के 5,379 मामले दर्ज किए गए थे और 27 लोगों की मौत हुई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमितो मरीजों में 1016 का इजाफा हुआ है।

खबर है कि देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 50 हजार 342 हो गई है। बीते 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 252 की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं देश में अब तक 5 लाख 28 हजार 90 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।

भारत सरकार कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान पर काफी जोर दे रही है। पिछले 24 घंटे में 36 लाख 31 हजार 977 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।

calender
08 September 2022, 11:10 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो