PM मोदी का लगातार तीसरा नामांकन, जानिए क्या होती है प्रस्तावकों की भूमिका
Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी की बात करें तो आज यानी 14 मई को उन्होंने यूपी के वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. जिसमें कुल चार लोग उनके प्रस्तावक बने हैं.

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री और यूपी का वाराणसी इन दोनों का बहुत ही गहरा संबंध है. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देश में मतदान लगातार जारी है. इसी बीच खबर मिल रही है कि आज पीएम मोदी वाराणसी में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. ये पीएम का तीसरा नामांकन है, पहली बार उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था.
कई बड़े दिग्गज हुए पीएम के नामांकन में शामिल
पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, रामदास अठावले, चंद्रबाबू नायडू, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पवन कल्याण, संजय निषाद, हरदीप सिंह पुरी, जीतनराम मांझी व ओमप्रकाश राजभर, चिराग पासवान पहुंचे.
Our Vice President Kamala Harris is a badass and she gets no credit for how well she’s done as VP. I love her. 💙🇺🇸pic.twitter.com/QISvHe0BwD
— Ricky Davila (@TheRickyDavila) May 14, 2024
आखिर कौन हैं मोदी के प्रस्तावक
पीएम नरेंद्र मोदी प्रस्तावकों की बात करें तो आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर का नाम मौजूद है.
1- आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़- इनके बारे में कहा जाता है कि इन्होंने ही श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था. साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुजारी के तौर पर थे.
2- बैजनाथ पटेल- इनके बारे में बताया जाता है कि वह जनसंघ के समय से बीजेपी के लिए कार्यकर्ता के रुप में कार्य कर रहे हैं.
3- संजय सोनकर- संजय सोनकर वाराणसी में बीजेपी के जिला महामंत्री के रुप में कार्यरत हैं.
पार्टी ने 26 प्रस्तावकों के नाम किया था मंथन
पीएम मोदी के लिए चुने गए प्रस्तावकों के नाम पर गृहमंत्री अमित शाह ने मुहर लगाया था. इसके लिए पार्टी ने कुल 26 नामों पर चर्चा की थी. मगर कोर कमेटी की बैठक के बाद 4 लोगों को इसके लिए चुना गया.
2014 में मोदी के प्रस्तावक बने ये लोग
1- महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरधर मालवीय
2- शास्त्रीय गायक पं. छन्नूलाल मिश्रा
3- नाविक भद्र प्रसाद निषाद
4- बुनकर अशोक कुमार
साल 2019 में मोदी के प्रस्तावक
1- विज्ञानी रमाशंकर पटेल
2- शिक्षाविद् प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला
3- डोमराजा जगदीश चौधरी
4- भाजपा के पुराने कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता
ये है प्रस्तावकों की भूमिका
चुनाव नामांकन के कुछ नियम होते हैं, जैसे यदि कोई उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में है तो निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदाता को उनकी उम्मीदवारी का प्रस्ताव देना पड़ता है.


