score Card

धुरंधर पर ऋतिक रोशन की राय, कहानी ने जीता दिल...राजनीती पर उठाये सवाल

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन भी अब उन सितारों की सूची में शामिल हो गए हैं, जो रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की हालिया रिलीज फिल्म 'धुरंधर' की खुलकर तारीफ की है।

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन भी अब उन सितारों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की हालिया रिलीज फिल्म 'धुरंधर' की खुलकर तारीफ की है.हालांकि ऋतिक ने फिल्म की कहानी और सिनेमाई भाषा की सराहना करते हुए यह भी साफ कहा कि वे इसकी राजनीतिक विचारधारा से सहमत नहीं हैं।

धुरंधर पर ऋतिक रोशन की राय

बुधवार को ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'धुरंधर' का पोस्टर शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा.उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी जिस तरह दर्शकों को अपनी तरफ खींचती है, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है।

उन्होंने लिखा,''मुझे सिनेमा से प्यार है.मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो कहानी के भंवर में कूद जाते हैं और उसे अपने ऊपर हावी होने देते हैं ,जो उन्हें घुमाती है, झकझोरती है, जब तक कि वे जो कहना चाहते हैं, वह पूरी तरह पर्दे पर उतर न जाए.धुरंधर इसका एक उदाहरण है.मुझे इसकी कहानी कहने की शैली बेहद पसंद आई.यह सिनेमा है।"

ऋतिक ने खुलकर स्वीकार किया कि जहां कहानी ने उन्हें प्रभावित किया, वहीं फिल्म का राजनीतिक झुकाव उनकी सोच से मेल नहीं खाता।

अपने नोट में उन्होंने आगे लिखा, "हो सकता है मैं इसकी राजनीति से असहमत रहूं, और इस बात पर बहस करूं कि फिल्मकारों की नागरिक के तौर पर क्या जिम्मेदारियां होती हैं.लेकिन एक फिल्म विद्यार्थी के रूप में मैंने इससे बहुत कुछ सीखा और इसे पसंद किया।"

फिल्म को मिल रही है इंडस्ट्री की तारीफ

आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' इन दिनों सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में खूब चर्चा में है.रणवीर सिंह के दमदार अभिनय और अक्षय खन्ना की प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शक और समीक्षक लगातार सराह रहे हैं.अब ऋतिक रोशन के जुड़ने से फिल्म की चर्चा और तेज हो गई है.अक्षय कुमार ने फिल्म की प्रभावशाली कहानी के लिए धुरंधर के निर्माता आदित्य धार की तारीफ की. वही फिल्म निर्माता सिद्धार्त आनंद ने फिल्म को " नशा जो लम्बे समय तक याद रहता है " कहा. वही जाने-माने निर्देशक मधुर भंडारकर ने अक्षय खन्ना की तारीफ करते हुए इसे " विस्फोटक कृति "बताया.

फिल्म का राजनीतिक दृष्टिकोण भले ही चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन इसकी कथा-वस्तु, प्रस्तुति और प्रदर्शन ने दर्शकों और सितारों दोनों को प्रभावित किया है।.

calender
11 December 2025, 10:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag