कोरोना का कहर! 24 घंटे में 65 फीसदी केस बढ़े

देशभर में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा हैं। कोरोना के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2067 मामले सामने आए हैं। इससे पहले सोमवार को 1247 मरीज मिले थे। ऐसे में साफ हैं कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 65 % केस बढ़े हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

देशभर में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा हैं। कोरोना के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2067 मामले सामने आए हैं। इससे पहले सोमवार को 1247 मरीज मिले थे। ऐसे में साफ हैं कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 65 % केस बढ़े हैं।

बता दें कि यूपी ,महाराष्ट्र, हरियाणा में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने इन राज्यों से कड़े कदम उठाने को कहा हैं। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में हालत काफी चिंताजनक हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 26 फीसदी कोरोना के केस बढ़े हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 40 लोगों ने जान गंवाई हैं। साथ ही अभी तक कोविड के 4,30,47,594 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर 12,340 हो गए हैं। इसके साथ ही 4,25,13,248 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं।

calender
20 April 2022, 12:42 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो