score Card

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 21 अगस्त से शुरू

कांग्रेस(Congress) पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग 21 अगस्त से शुरू हो जाएगी। ऐसे में राहुल गांधी(Rahul Gandhi) इस पद के लिए चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसको लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं है।

कांग्रेस(Congress) पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग 21 अगस्त से शुरू हो जाएगी। ऐसे में राहुल गांधी(Rahul Gandhi) इस पद के लिए चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसको लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं है।

बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और वह चाहते थे कि गैर गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया जाए। हालांकि पार्टी नेताओं का कहना है कि गांधी परिवार का ही कोई सदस्य कांग्रेस का नेतृत्व करें।

दरअसल,कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अध्यक्ष पद के लिए कई बार राहुल गांधी से अनुरोध किया लेकिन उन्होंने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं खबर है कि अभी गैर गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर कोई सहमति नहीं बनी है।

कांग्रेस पार्टी की बैठक में काफी समय से अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा चल रही है। बता दें कि आखिरी बैठक में ये तय हुआ था कि जब तक कांग्रेस को अध्यक्ष नहीं मिल जाता तब तक पार्टी का नेतृत्व सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) करेंगी। सोनिया को पार्टी का अतंरिम अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पूर्ण होने के बाद सत्र में सीडब्ल्यूसी और अन्य पदों के लिए चुनाव होंगे।

calender
10 August 2022, 01:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag