score Card

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बाढ़ का कहर, हजारों लोग हुए प्रभावित, नदियां खतरे के निशान से उपर

हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से अबतक हजारों लोग प्रभावित हो चुके हैं. मंड़ी, कांगड़ा, चंबा, शिमला में बाढ़ का कहर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है.

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

शिमला। हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से अबतक हजारों लोग प्रभावित हो चुके हैं. मंड़ी, कांगड़ा, चंबा, शिमला में बाढ़ का कहर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. बीते शनिवार को मंडी जिले में बादल फट जाने से अचानक से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और कई लोग पानी में बह गए.

बताया जा रहा बीते दिन हुई घटना के कारण अबतक कुल 22 लोगों की मौत हो गई है, वहीं, आधा दर्जन से ज्यादा लोग अब भी लापता है. राहत और बचाव दल स्थानीय लोगों कों रेस्क्यू करने में जुटी हुई है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. कई जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया है. विडियो कांफ्रेसिंग कर अधिकारियों का निर्देश दिया गया है कि अस्पताल जाने वाली सभी प्रभावित मार्गों की परिचालन को बाधित नही होने दें, साथ ही लोगों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है.

बता दें कि पिछले 30 दिनों से हो रही लगातार बारिश के दौरान अबतक 300 से ज्यादा लोगों की मौत और 1000 से ज्यादा लोग घायल हो चुकें हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि इस आपदा के कारण के हजारों लोग बेघर हो चुके हैं, कई लोगों के घर पानी में बह गए हैं. हिमाचल में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण उत्तराखंड की नदियां उफान पर है, गंगा नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है, जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार भी अलर्ट हो चुकी है.

सीएम पुष्कर धामी बताया है कि कई घर, सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई लोग घायल और लापता हैं। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि घायल व्यक्तियों तक चिकित्सा सहायता पहुंचे; खोज एवं बचाव कार्य जारी है। हम सड़क संपर्क बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा जम्मू में भी बाढ़ जैसे हालात उत्पन हो रहें हैं.

calender
21 August 2022, 12:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag