गांधी परिवार कानून से ऊपर नहीं, जांच एजेंसियों का सामना करना चाहिए : अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘‘नेशनल हेराल्ड’’ अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ पार्टी नेताओं के ‘‘सत्याग्रह’’ किए जाने पर विपक्षी पार्टी को बुधवार को आड़े हाथों लिया और कहा कि ‘‘गांधी परिवार’’ को जांच एजेंसियों का सामना करना चाहिए क्योंकि आम भारतीयों की तरह वे भी उनके प्रति जवाबदेह हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘‘नेशनल हेराल्ड’’ अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ पार्टी नेताओं के ‘‘सत्याग्रह’’ किए जाने पर विपक्षी पार्टी को बुधवार को आड़े हाथों लिया और कहा कि ‘‘गांधी परिवार’’ को जांच एजेंसियों का सामना करना चाहिए क्योंकि आम भारतीयों की तरह वे भी उनके प्रति जवाबदेह हैं।

संसद भवन परिसर में पत्रकारों से चर्चा में ठाकुर ने सवाल उठाया कि आखिरकार कांग्रेस जांच से भाग क्यों रही है, जब उसके पास छुपाने को कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘बड़ा सवाल यह है कि क्या एक परिवार कानून से ऊपर है? क्या गांधी परिवार के लिए अलग कानून होना चाहिए? गांधी परिवार भी आम भारतीयों की तरह एजेंसियों के प्रति जवाबदेह हैं। उन्हें जांच का सामना करना चाहिए।’’

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा किया जा रहा विरोध प्रदर्शन उसके डर को दिखाता है और यह परिवार और पार्टी को, घोटालों से बचाने तथा जनता और एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए किया जा रहा हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘‘क्या देश को यह मान लेना चाहिए कि वे भ्रष्टाचार भी करें और जांच एजेंसियों का सामना भी ना करें। यह साफ दिखाता है कि चोरी भी सीनाजोरी भी... भ्रष्टाचार भी और बवाल भी।’’

calender
27 July 2022, 05:18 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो