ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट में वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है। उच्चतम न्यायालय आज मुस्लिम पक्ष की उस याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिसमें उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे सर्वे को रोकने की मांग की है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

सुप्रीम कोर्ट में वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है। उच्चतम न्यायालय आज मुस्लिम पक्ष की उस याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिसमें उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे सर्वे को रोकने की मांग की है।

बता दें कि अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमिटी की याचिका को जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की बेंच सुन रही है। इस याचिका में वाराणसी स्थित ज्ञानवापी-शृंगार गौर परिसर में यथास्थिति बनाए रखने की गुहार लगाई गई है। इसके साथ ही दलील दी गई हैं कि मस्जिद काफी पुरानी है और वाराणसी कोर्ट का सर्वे का आदेश पूजा स्थल से जुड़े कानून के विरुद्ध है।

वहीं हिंदू पक्ष ने दावा करते हुए कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान 12.50 फुट का शिवलिंग मिला है। साथ ही सर्वे टीम में शामिल हिंदू पक्ष के वकील ने तुरंत वाराणसी कोर्ट को कथित शिवलिंग मिलने की जानकारी दी और इसे अहम साक्ष्य बताया।

calender
17 May 2022, 12:02 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो