सोमवार को भारत दौरे पर आएंगे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

फुमियो किशिदा भारत में अपनी दो दिन की यात्रा पर आ रहे हैं। वो 20 मार्च को भारत आएंगे और 21 मार्च को वो वापस जापान के लिए रवाना हगो जाएंगे।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Kishida Fumio Indis Visit : सोमवार 20 मार्च को जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दो दिवसीय भारत दौरे पर पर आने आएंगे। उनकी यह यात्रा भारत और जापान के कूटनीतिक संबंध को पहले से और मजबूत करेगी। आपको बता दें कि भारत में जापानी पीएम फुमियो किशिदा के स्वागत की तैयारी जोरो-शोरों से चल रही है।

उनका स्वागत करने के लिए भव्य तैयारी की जा रही है। बता दें कि फुमियो किशिदा भारत में अपनी दो दिन की यात्रा पर आ रहे हैं। वो 20 मार्च को भारत आएंगे और 21 मार्च को वो वापस जापान के लिए रवाना हगो जाएंगे। उनकी यह यात्रा बहुत की महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

पीएम मोदी के साथ करेंगे बातचीत

जापान के पीएम फुमियो किशिदा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत-जापान शिखर बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में कई रक्षा, सुरक्षा और व्यापार एवं निवेश समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आपको बता दें कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन और जापान की अध्यक्षता में जी-7 बैठक को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार पीएम फुमियो किशिदा सुषमा स्वराज भवन भी जाएंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम फुमियो यहां पर विश्व मामलों की भारतीय परिषद के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान शांति के लिए मुक्त और खुली हिंद-प्रशांत योजना का ऐलान करेंगे।

जून 2022 में जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने शांगरी-ला वार्ता को संबोधित किया था। उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि “वह अगले वसंत में हिंद-प्रशांत के लिए योजना तैयार करेंगे”।

फुमियो किशिदा का शेड्यूल

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 20 मार्च को सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर भारत पहुंचेंगे। 10:45 पर वो दिल्ली राजघाट के लिए रवाना होंगे और महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। आपको बता दें कि पीएम फुमियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर मुलाकात करेंगे।

इसके बाद हैदराबाद में ही वो दोहपर 12 बजकर 40 मिनट पर मीडिया से बातचीत करेंगे। इसके बाद फुमियो किशिदा दोपहर 2:15 पर सुषमा स्वराज भवन जाएंगे। जहां वो सप्रू हाउस व्याक्यान में शामिल होंगे। शाम 5 बजे वो बाल बोधि वृक्ष की यात्रा करेंगे। 21 मार्च को पीएम फुमियो किशिदा वापस जापान के लिए रवाना हो जाएंगे।

calender
19 March 2023, 11:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!