इंजेक्शन के बगैर ही लगेगी कोविड की नई बूस्टर डोज, जानिए स्लॉट बुक करने का तरीका

केंद्र सरकार ने दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन Incovacc को मंजूरी दे दी है। यह वैक्सीन नागरिकों को बगैर इंजेक्शन के दी जाएगी। इस बूस्टर डोज के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से स्लॉट बुक कर वैक्सीन लगवा सकते है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

केंद्र सरकार ने दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन Incovacc को मंजूरी दे दी है। यह वैक्सीन नागरिकों को बगैर इंजेक्शन के दी जाएगी। इस बूस्टर डोज के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से स्लॉट बुक कर वैक्सीन लगवा सकते है।

चीन में नए वैरियंट BF.7 के मामले बढ़ने के बाद दुनिया भर में कोरोना का खतरा बढ़ गया है। चीन में कोरोना से हालात बेकाबू हो गए है। इस बीच केंद्र सरकार ने दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन के भारत में इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। इसके बाद देश के नागरिकों को नेजल वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने का मौका दिया जा रहा है। यह वैक्सीन इंजेक्शन से नहीं बल्कि नाक के जरिए दी जाएगी।

Incovacc दुनिया की पहली नेजल यानी नाक से दी जाने वाली वैक्सीन है। यह वैक्सीन भारत में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी। इस वैक्सीन के लगने से कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है। इस वैक्सीन की डोज लेने के लिए Covishield और covaxin की तरह ही आप स्लॉट बुक कर सकते है।

नेजल वैक्सीन Incovacc के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करने का तरीका

कोविड की नई नेजल वैक्सीन Incovacc के लिए स्लॉट बुक करने का तरीका बहुत आसान है। आप पिछली वैक्सीन की तरह ही आसानी से इसका स्लॉट बुक कर सकते है। इसके लिए आप CoWIN पोर्टल पर जाकर अपने नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर को खोजें और दिए गए विकल्प का चयन करें। दिन और समय के मुताबिक, आप वैक्सिनेशन सेंटर जाकर बूस्टर डोज लें सकेंगे।

calender
27 December 2022, 04:14 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो