UP के 41 जिलों में कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं

UP के 41 जिलों में कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं

Lalit Hudda
Lalit Hudda

 उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में कोरोना संक्रमण के एक भी एक्टिव केस नहीं है, जबकि 13 जिलों में एक-एक एक्टिव केस हैं। विगत 24 घंटे में हुई 01 लाख 71 हजार 729 सैम्पल की टेस्टिंग में 14 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इस टेस्टिंग में 67 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। पिछले 24 घंटे में 16 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने गुरुवार को बताया कि वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 135 रह गई है, जबकि 16 लाख 86 हजार 976 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 11 करोड़ 74 लाख 85 हजार से अधिक डोज लगाई जा चुकी है।

नौ करोड़ 21 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। यह टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 62 फीसदी से ज्यादा है। दो करोड़ 53 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। 17 फीसदी से अधिक लोग पूरी तरह टीकाकवर प्राप्त कर चुके हैं।

.
calender
14 October 2021, 10:20 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो