score Card

PM Modi: नई शिक्षा नीति युवाओं के लिए अधिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शुक्रवार को तमिलनाडु दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नई शैक्षिक नीति बदलती परिस्थितियों में युवाओं को निर्णय लेने में अधिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शुक्रवार को तमिलनाडु दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नई शैक्षिक नीति बदलती परिस्थितियों में युवाओं को निर्णय लेने में अधिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करती है।

दरअसल, पीएम मोदी अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि इस समारोह को संबोधित करने वाले नरेंद्र मोदी 70 साल के बाद दूसरे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इस विश्विविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि आप लोग भारत के भविष्य के साथ-साथ अपने भविष्य का निर्माण करेंगे। आपका विकास भारत का विकास है, आपकी सीख भारत की सीख है, आपका भविष्य है भारत का भविष्य। हर अवसर का लाभ उठाएं और इसका सर्वोत्तम लाभ उठाएं।” पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक मजबूत सरकार प्रतिबंधात्मक नहीं बल्कि उत्तरदायी होती है। यह हर क्षेत्र में दखल नहीं देती बल्कि खुद को सीमित करके लोगों की प्रतिभा के लिए उचित स्थान बनाती है।

calender
29 July 2022, 03:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag