score Card

राजस्थान के बूंदी में चलती कार पर पलटा ट्रक, चार लोगों की मौत

राजस्थान के बूंदी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर क्रेन और जेसीबी की मदद से एक घंटे तक चलाए गए अभियान के बाद शवों को निकालकर बूंदी जिला अस्पताल भेजा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

राजस्थान के बूंदी जिले में एनएच-52 सिलोर ओवरब्रिज पर एक भयावह सड़क हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार, बजरी से लदा एक डंपर ट्रक का टायर फट गया, जिससे ट्रक का नियंत्रण बिगड़ गया. अनियंत्रित ट्रक पहले एक क्रेन से टकराया और फिर डिवाइडर पार करते हुए सामने चल रही एक हुंडई क्रेटा कार पर जा गिरा. इस टक्कर में कार पूरी तरह से बजरी के नीचे दब गई और उसमें सवार पांच लोग फंस गए. 

हादसे में चार लोगों की मौके मौत

एएसपी उमा शर्मा ने बताया कि ट्रेलर की टक्कर के कारण दोनों वाहन विपरीत लेन में पलट गए. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है. हादसा उन टोंक जिले के चार भाइयों के साथ हुआ, जो अपने मामा के चचेरे भाई के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए कोटा जा रहे थे. खुशनुमा पारिवारिक सैर एक भयानक घटना में बदल गई. 

स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर क्रेन और जेसीबी की मदद से एक घंटे तक चलाए गए अभियान के बाद शवों को निकालकर बूंदी जिला अस्पताल भेजा. अस्पताल पहुंचते ही चारों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार में कुल पांच लोग सवार थे, जो सभी टोंक के निवासी थे और एक ही परिवार के सदस्य थे. जैसे ही उनकी कार सिलोर पुल पर पहुंची, जयपुर से कोटा की ओर आ रहे बजरी से लदे ट्रेलर का टायर फट गया. 

राजमार्ग पर भारी भीड़ 

अनियंत्रित ट्रक गलत लेन में चला गया और सीधे कार पर पलट गया. हादसे के तुरंत बाद राजमार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात पूरी तरह जाम हो गया. उपमंडल मजिस्ट्रेट लक्ष्मीकांत मीना ने बताया कि कार को डंपर के नीचे से निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया. मृतक परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है. सदर थाना पुलिस ने मौके से अवैध डंपर को जब्त कर लिया है. 

घटनास्थल पर मौजूद लोग और स्थानीय प्रशासन हादसे की गंभीरता को देखते हुए राहत और बचाव कार्य में जुटे रहे. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि दुर्घटना वाली जगह पर सावधानी बरतें और जांच पूरी होने तक मार्ग पर सहयोग करें.

calender
18 December 2025, 10:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag