सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार सोनीपत से भी जुड़े, पेट्रोल पंप पर दिखी बोलेरो

पंजाबी मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या की तार अब सोनीपत से भी जुड़ गए है। दरअसल,मूसेवाला की हत्या के वक्त मौजूद बोलोरो गाड़ी फतेहाबाद के एक पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी में कैद हुई है। इसके बाद सोनीपत पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।

Janbhawana Times

पंजाबी मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या की तार अब सोनीपत से भी जुड़ गए है। दरअसल,मूसेवाला की हत्या के वक्त मौजूद बोलोरो गाड़ी फतेहाबाद के एक पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी में कैद हुई है। इसके बाद सोनीपत पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।

बता दें कि सिद्धू मुसेवाला की हत्या में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम आते ही सोनीपत का नाम भी सामने आने लगा था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात सदस्य काला जठेड़ी, राजू बसौदी और अक्षय पलड़ा सोनीपत के ही बताए जा रहे है। इस आधार पर सोनीपत पुलिस अलर्ट हो गई है।

गौरतलब हैं कि पंजाब में 29 मई की शाम को सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। वहीं इसको लेकर पंजाब पुलिस गहनता से जांच में जुटी हुई है। साथ ही दिल्ली पुलिस की भी कई टीमें मूसेवाला हत्याकांड को लेकर छानबीन कर रही है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag