Russia-Ukraine War: अबू धाबी में पहली त्रिपक्षीय बैठक, खत्म हो सकता है युद्ध?

चार साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच शांति की दिशा में एक अहम पहल हुई है. पहली बार रूस और यूक्रेन एक मंच पर बातचीत के लिए तैयार हुए हैं, जिससे युद्धविराम की उम्मीद जगी है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले चार वर्षों से जारी युद्ध के बीच शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. शुक्रवार को अबू धाबी में रूस, अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारी पहली बार एक मंच पर शांति समझौते और युद्धविराम को लेकर बातचीत के लिए एकत्र हुए. इस बैठक को लेकर विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वार्ता शनिवार को भी जारी रहेगी.

इस बैठक से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूतों से लंबी बातचीत की थी, जिसे क्रेमलिन ने सकारात्मक बताया. रूस की ओर से स्पष्ट किया गया कि वह यूक्रेन संकट का समाधान राजनीतिक और कूटनीतिक तरीकों से चाहता है, लेकिन क्षेत्रीय मुद्दों के समाधान को अनिवार्य मानता है. रूस ने यह भी संकेत दिया कि अगर बातचीत विफल होती है, तो वह अपने सैन्य उद्देश्यों को जारी रखेगा. इस त्रिपक्षीय बैठक को युद्ध समाप्ति की दिशा में एक अहम मोड़ माना जा रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag