गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में विस्फोट से रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

पंजाब के सरहिंद में रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट से मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया और गणतंत्र दिवस से पहले रेल यातायात प्रभावित हुआ. घटना के बाद हाई अलर्ट जारी कर जांच शुरू की गई है और रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

गणतंत्र दिवस से ठीक पहले पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है. शुक्रवार देर रात फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद इलाके में रेलवे ट्रैक पर हुए एक अचानक विस्फोट के कारण मालगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हो गई. यह घटना रात करीब 9:50 बजे की बताई जा रही है, जब एक मालगाड़ी अमृतसर–दिल्ली रूट पर सरहिंद रेलवे स्टेशन के नीचे स्थित लेवल क्रॉसिंग से गुजर रही थी. यह रेलखंड डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से माल परिवहन के लिए किया जाता है.

स्थानीय ग्रामीणों ने क्या बताया?

स्थानीय ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. विस्फोट इतना तेज था कि मालगाड़ी का इंजन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में ट्रेन चालक को हल्की चोटें आईं, हालांकि किसी अन्य के घायल होने की खबर नहीं है. प्रारंभिक जांच में अधिकारियों को आशंका है कि यह घटना जानबूझकर की गई साजिश हो सकती है, जिसका मकसद रेलवे संचालन को बाधित करना था.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, रेलवे अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं. पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है. डीआईजी नानक सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कई विशेष टीमें गठित की गई हैं और विभिन्न एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय के साथ जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि विस्फोट के पीछे जिम्मेदार लोगों की पहचान के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी तरीकों का सहारा लिया जा रहा है.

इस बीच, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सरहिंद के पास रेलवे लाइन पर हुए कथित आरडीएक्स विस्फोट को लेकर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और लंबे समय बाद पंजाब में बहाल हुई शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं.

सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में रेलवे अधिनियम की धारा 150 के तहत केस दर्ज किया गया है, जो ट्रेन को नुकसान पहुंचाने या उसे नष्ट करने के प्रयास से जुड़ी है. फोरेंसिक टीमों को भी जांच में शामिल किया गया है ताकि विस्फोटक की प्रकृति और इस्तेमाल किए गए सामग्री का पता लगाया जा सके.

गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

गणतंत्र दिवस को देखते हुए पंजाब में पहले से ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क थीं. इस घटना के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. बीते एक सप्ताह में पुलिस ने कई संदिग्ध आतंकी गतिविधियों को नाकाम करने का दावा किया है, साथ ही हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं. रेलवे ट्रैक, सार्वजनिक स्थानों और संवेदनशील इलाकों पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag