चीन तुम्हें निगल जाएगा...ग्रीनलैंड में गोल्डन डोम सिस्टम के आड़े आया कनाडा, ट्रंप ने दी चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड की गोल्डन डोम मिसाइल योजना और चीन से बढ़ते व्यापार को लेकर कनाडा की आलोचना की. दावोस में कार्नी के बयान के बाद दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक तनाव गहराया.

नई दिल्लीः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कनाडा पर कड़ा प्रहार करते हुए उसे राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक हितों के मामले में गैर-जिम्मेदार करार दिया. ट्रंप ने कनाडा द्वारा ग्रीनलैंड में प्रस्तावित गोल्डन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली का विरोध करने और चीन के साथ बढ़ते आर्थिक रिश्तों को अमेरिका के लिए खतरा बताया. उन्होंने चेतावनी दी कि मौजूदा हालात में चीन एक वर्ष के भीतर कनाडा पर अत्यधिक प्रभाव जमा सकता है.
‘गोल्डन डोम’ पर विवाद
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर कनाडा की नीति को आड़े हाथों लिया. उन्होंने लिखा कि ग्रीनलैंड में बनने वाली गोल्डन डोम प्रणाली कनाडा की भी सुरक्षा करती, लेकिन इसके बावजूद ओटावा ने इसका विरोध किया. ट्रंप ने आरोप लगाया कि कनाडा ने अमेरिका के बजाय चीन के साथ व्यापार को प्राथमिकता दी है, जो भविष्य में उसके लिए गंभीर खतरा बन सकता है.
दावोस में कार्नी के बयान से भड़के ट्रंप
यह बयानबाजी तब तेज हुई जब कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने विश्व आर्थिक मंच (WEF) दावोस में वैश्विक व्यापार व्यवस्था और बढ़ते टैरिफ दबावों की आलोचना की. उनके भाषण को ट्रंप की नीतियों पर अप्रत्यक्ष हमला माना गया. जवाब में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका वर्षों से कनाडा को सुरक्षा और आर्थिक सुविधाएं देता आया है, जिनके लिए उसे कृतज्ञ होना चाहिए. उन्होंने यहां तक कहा कि कनाडा का अस्तित्व अमेरिकी समर्थन के कारण ही सुरक्षित है.
चीन के साथ व्यापार समझौते ने बढ़ाया तनाव
कनाडा द्वारा चीन के साथ हाल ही में किए गए व्यापार समझौते ने वाशिंगटन की नाराजगी और बढ़ा दी. इस समझौते से कनाडाई कंपनियों को अरबों डॉलर के नए निर्यात अवसर मिले हैं. इसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगाए गए कड़े टैरिफ में ढील दी गई, जबकि बदले में चीन ने कृषि उत्पादों पर अपने शुल्क में बड़ी कटौती की. कार्नी सरकार ने इसे आर्थिक विविधीकरण और जोखिम प्रबंधन का कदम बताया.
कनाडा की रणनीतिक दुविधा
प्रधानमंत्री कार्नी ने चीन को अमेरिका की तुलना में अधिक पूर्वानुमेय आर्थिक साझेदार बताया. उन्होंने तर्क दिया कि अमेरिका द्वारा लगाए जा रहे भारी टैरिफ कनाडाई उद्योगों पर दबाव बना रहे हैं. वहीं ट्रंप प्रशासन इस रुख को विश्वासघात के रूप में देखता है, खासकर तब जब अमेरिका उत्तरी अमेरिका की सामूहिक सुरक्षा के लिए गोल्डन डोम जैसी परियोजनाओं पर जोर दे रहा है.
ग्रीनलैंड और आर्कटिक में बढ़ता भू-राजनीतिक संघर्ष
ग्रीनलैंड का मुद्दा इस विवाद का अहम हिस्सा बन गया है. खनिज संसाधनों से भरपूर यह क्षेत्र आर्कटिक में सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, जहां रूस और चीन की गतिविधियां बढ़ रही हैं. ट्रंप की मिसाइल रक्षा योजना इस क्षेत्र में अमेरिकी प्रभाव को मजबूत करना चाहती है, जबकि कनाडा का विरोध और चीन की ओर झुकाव इस रणनीति को कमजोर कर सकता है.


