Air India ने 25-26 जनवरी की न्यूयॉर्क और नेवार्क की उड़ानें कीं रद्द, अमेरिका में 'विंटर स्टॉर्म' का अलर्ट

अमेरिका में संभावित भीषण विंटर स्टॉर्म के चलते Air India ने न्यूयॉर्क और नेवार्क से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 25 और 26 जनवरी के लिए रद्द कर दी हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिका में आने वाले संभावित भीषण और ऐतिहासिक शीतकालीन तूफान को देखते हुए एयर इंडिया ने बड़ा कदम उठाया है. यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एयरलाइन ने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें 25 और 26 जनवरी के लिए रद्द कर दी हैं. यह फैसला अमेरिका के ईस्ट कोस्ट में मौसम के लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए लिया गया है.

एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी 

एयर इंडिया ने इस संबंध में एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह से सोमवार तक भारी बर्फबारी, तेज हवाओं और अत्यधिक ठंड की आशंका है. ऐसे हालात में हवाई सेवाओं पर गंभीर असर पड़ सकता है, जिससे उड़ानों के सुरक्षित संचालन में जोखिम बढ़ जाता है.

एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और भलाई को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जिन यात्रियों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप या कस्टमर केयर से संपर्क बनाए रखें. साथ ही, टिकट री-शेड्यूलिंग या रिफंड से जुड़े विकल्पों की जानकारी भी वहीं उपलब्ध कराई जा रही है.

इस बीच, अमेरिका इस समय एक बड़े विंटर स्टॉर्म की चपेट में है, जिसे मौसम विभाग असाधारण और रिकॉर्ड तोड़ने वाला बता रहा है. नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह तूफान सेंट्रल प्लेन्स से लेकर नॉर्थ-ईस्ट तक करोड़ों लोगों को प्रभावित कर सकता है. भारी हिमपात, बर्फीली बारिश और कड़ाके की ठंड के कारण कई राज्यों में सड़कें बंद होने, बिजली आपूर्ति बाधित होने और जनजीवन ठप पड़ने की आशंका जताई गई है.

अमेरिकी प्रशासन सतर्क

हालात की गंभीरता को देखते हुए अमेरिकी प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान जारी कर कहा है कि सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (FEMA) को अलर्ट पर रखा गया है. संघीय और स्थानीय एजेंसियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.

मौसम विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि जब तक बेहद जरूरी न हो, यात्रा से बचें और केवल आधिकारिक मौसम अपडेट पर भरोसा करें. एयर इंडिया के अलावा कई अन्य अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने भी प्रभावित इलाकों के लिए अपनी उड़ानें सीमित या रद्द कर दी हैं, जिससे आने वाले दिनों में हवाई यात्रा पर व्यापक असर पड़ सकता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag