ट्रंप का ईरान एंडगेम क्या? अमेरिकी नौसेना की तैनाती से बढ़ा तनाव
ईरान को लेकर ट्रंप के इरादे साफ नहीं हैं. अमेरिकी नौसेना की खाड़ी में तैनाती से दबाव बढ़ा है, जबकि ईरान ने सैन्य जवाब के लिए पूरी तैयारी का संकेत दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान को लेकर इरादों पर असमंजस बना हुआ है, क्योंकि उनके बयानों से यह साफ नहीं होता कि वह सैन्य कार्रवाई चाहते हैं या केवल दबाव की नीति अपनाना चाहते हैं. हाल ही में ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी नौसेना अपने युद्धपोतों के साथ खाड़ी की ओर बढ़ रही है, ताकि ईरान पर दबाव बनाया जा सके. इसके जवाब में ईरान ने भी सख्त रुख दिखाते हुए चेतावनी दी है कि उसकी सेना पूरी तरह सतर्क है. ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर ने कहा कि हालात बिगड़ने पर जवाब देने के लिए उनकी तैयारी पूरी है. इससे पहले अमेरिका ने इजरायल के साथ मिलकर ईरान के परमाणु ठिकानों पर कार्रवाई का समर्थन किया था. इन घटनाओं के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा गया है.


