टी20 विश्वकप से बांग्लादेश आउट, स्कॉटलैंड की हुई सरप्राइज एंट्री; अंतिम वक्त में आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला

बांग्लादेश सुरक्षा कारणों से टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हुआ, उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया. स्कॉटलैंड अब ग्रुप C में इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, इटली और नेपाल के साथ खेलेगा, पहला मैच 7 फरवरी को वेस्ट इंडीज से है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः बाग्लादेश आधिकारिक रूप से टी20 विश्वकप से बाहर हो गया है. आईसीसी ने शुक्रवार को घोषणा की कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है. बांग्लादेश ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए इस टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया था. बोर्ड ने यह भी कहा कि उनके सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर आईसीसी ने संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं दी.

स्कॉटलैंड को मिली जगह

सूत्रों के अनुसार, शनिवार 24 जनवरी को यह जानकारी सामने आई कि आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को पत्र भेजकर स्कॉटलैंड को उनकी जगह प्रतिस्थापित करने की जानकारी दी. आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने दुबई में एक बैठक आयोजित की थी, जिसमें बांग्लादेश की टूर्नामेंट में भागीदारी पर अंतिम निर्णय लिया गया.

बांग्लादेश की ओर से अंतिम प्रयास के रूप में आईसीसी को पत्र लिखा गया था कि मामला डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन कमेटी के पास भेजा जाए. हालांकि, कमेटी को अपील सुनने का अधिकार नहीं है और उसने आईसीसी के अंतिम निर्णय को ही मान्यता दी.

बांग्लादेश का फैसला 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों से बैठक करने के बाद गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आगामी ICC टूर्नामेंट से बहिष्कार का ऐलान किया. इस निर्णय के बाद स्कॉटलैंड के लिए दरवाजा खुल गया. स्कॉटलैंड अब तक पांच टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुका है और 2022 तथा 2024 के टूर्नामेंट में भी खेला था, लेकिन सुपर 8 में जगह नहीं बना सका.

स्कॉटलैंड के पिछले प्रदर्शन

2024 के संस्करण में स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन अंततः टूर्नामेंट से बाहर हो गया. यूरोपीय क्वालीफायर में स्कॉटलैंड की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इटली, नीदरलैंड्स और जर्सी के पीछे रह गई.

ICC रैंकिंग के आधार पर चयन

बांग्लादेश के स्थान पर स्कॉटलैंड को चुने जाने का कारण आईसीसी रैंकिंग रही. इस निर्णय के साथ स्कॉटलैंड अब ग्रुप C में शामिल होगा, जिसमें इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, इटली और नेपाल भी हैं.

पहला मुकाबला 7 फरवरी को

स्कॉटलैंड अब अपने पहले मैच में 7 फरवरी को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैदान में उतरेगा. बांग्लादेश की जगह प्रतिस्थापन मिलने से स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भाग लेने का सुनहरा अवसर मिल गया है. टीम अपनी पिछली टूर्नामेंट की तैयारियों और अनुभव को नए मैचों में दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag