रणजी ट्रॉफी में मोहम्मद शमी ने झटके पांच विकेट, चयनकर्ताओं को दिया बड़ा मैसेज; क्या मिलेगा टीम इंडिया का टिकट?
कल्याणी में शमी ने बंगाल के लिए 14वां पांच विकेट हासिल किया, मुकेश कुमार ने दो विकेट लिए. मुंबई हैदराबाद पर बढ़त, जबकि उत्तर प्रदेश झारखंड से 316 रनों से पीछे है, रणजी ट्रॉफी में मुकाबले रोमांचक बने हुए हैं.

कोलकाताः कल्याणी के बंगाल क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में बंगाल और सर्विसेज की टीम के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया. बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से पूरे मैदान में तहलका मचा दिया. उन्होंने सलामी बल्लेबाज एसजी रोहिल्ला, रवि चौहान, रजत पालीवाल, विनीत धनखड़ और एपी शर्मा को पवेलियन भेजते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना 14वां पांच विकेट का कारनामा किया.
शमी के इस प्रदर्शन के साथ ही मुकेश कुमार ने भी दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. इस वजह से सर्विसेज ने दिन का खेल 231/8 के स्कोर पर समाप्त किया, जबकि पहली पारी में वे 186 रनों पर ऑल आउट हो गए थे. बंगाल अभी भी 102 रनों से पीछे है, लेकिन चौथे दिन जल्दी खेल खत्म करके सभी अंक हासिल करने की योजना बना रही है.
शमी को मिला आत्मविश्वास
इस बेहतरीन प्रदर्शन से मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में वापसी के लिए नया आत्मविश्वास मिला है. पिछले एक साल से बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शमी को टीम में शामिल नहीं कर रहे हैं. पहले उन्होंने शमी की फिटनेस पर सवाल उठाए, फिर अन्य कारण बताए. शमी ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह हमेशा घरेलू क्रिकेट में सक्रिय रहे हैं और फिटनेस कभी भी उनकी चिंता का विषय नहीं रही. 35 वर्षीय शमी का कहना है कि यह स्पेल उन्हें मानसिक और तकनीकी तौर पर मजबूत बनाएगा.
मुंबई ने हैदराबाद पर बनाई पारी की बढ़त
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मुंबई और हैदराबाद के बीच भी रणजी ट्रॉफी का मुकाबला जारी है. तीसरे दिन के खेल के बाद हैदराबाद का स्कोर 166/7 रह गया. पहले पारी में मुंबई ने सरफराज खान के दोहरे शतक और सिद्धेश लाड के शतक की मदद से 560 रन बनाए थे. इसके बाद हैदराबाद पहली पारी में सिर्फ 267 रन ही बना पाई.
दूसरी पारी में भी हैदराबाद को मोहम्मद सिराज की अगुवाई वाली मुंबई टीम ने कड़ी चुनौती दी. मोहित अवस्थी और मुशीर खान ने तीन-तीन विकेट लिए, जिससे मुंबई को एक पारी से जीत हासिल करने की उम्मीद मजबूत हो गई है.
उत्तर प्रदेश का खराब प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश की टीम झारखंड के खिलाफ लगातार संघर्ष करती नजर आ रही है. पहली पारी में 176 रन पर ऑल आउट होने के बाद, दूसरी पारी में भी टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. आर्यन जुयाल की अगुवाई वाली यूपी टीम 69/7 रन पर सिमट गई. झारखंड ने अपनी पहली पारी में 561/6 रन बनाकर पारी घोषित की थी. इस तरह तीसरे दिन के खेल के बाद उत्तर प्रदेश झारखंड से 316 रनों से पीछे है.


