पत्नी की एक सलाह से चमके सूर्यकुमार यादव, 468 दिन बाद खेली आतिशी पारी

भारत ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 28 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया. सूर्यकुमार यादव ने 468 दिन बाद नाबाद 82 रन बनाए, ईशान किशन ने 76 रन की पारी खेली. दोनों की 122 रन की साझेदारी निर्णायक रही.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

रायपुरः भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देकर अपनी ताकत का दमदार प्रदर्शन किया. कप्तान सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की आक्रामक पारियों के दम पर भारत ने लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया. टीम इंडिया ने यह मुकाबला 28 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत लिया, जो टी20 क्रिकेट में एक प्रभावशाली जीत मानी जा रही है.

468 दिन बाद सूर्या का अर्धशतक

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लंबे समय बाद टी20 क्रिकेट में अर्धशतक लगाकर अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए. उन्होंने नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली और अंत तक क्रीज पर टिके रहकर टीम को जीत दिलाई. यह अर्धशतक सूर्या के लिए खास रहा क्योंकि उन्होंने करीब 468 दिनों बाद टी20 में पचास का आंकड़ा पार किया. उनकी पारी में धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला.

ईशान किशन की तेज पारी

ईशान किशन ने भी इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 76 रन की विस्फोटक पारी खेली और टीम को शुरुआती झटकों से उबारने में अहम भूमिका निभाई. उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. ईशान ने शुरू से ही न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा और रन गति को कभी धीमा नहीं होने दिया.

तीसरे विकेट के लिए 122 रनों की निर्णायक साझेदारी

भारत को रन चेज़ के दौरान शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने पड़े, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने पारी को संभाल लिया. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच तीसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हुई, जिसने मैच का रुख पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया. इस साझेदारी ने न केवल लक्ष्य को आसान बनाया बल्कि टीम को आत्मविश्वास भी दिया.

जीत के बाद सूर्या–ईशान की बातचीत का वीडियो वायरल

मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर साझा किया. इस वीडियो में सूर्या ने अपनी फॉर्म में वापसी को लेकर खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने मानसिक रूप से खुद को कैसे संभाला.

पत्नी की सलाह से बदला खेल का नजरिया

सूर्यकुमार यादव ने वीडियो में कहा कि मुश्किल दौर में उनकी पत्नी ने उन्हें धैर्य रखने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि घर पर उनकी पत्नी ही उनकी सबसे बड़ी कोच हैं, जो उन्हें खेल और मानसिक स्थिति दोनों को समझने में मदद करती हैं. उन्होंने कहा कि पत्नी की सलाह मानकर उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी में समय लेने और खुद पर भरोसा रखने का फैसला किया.

अभ्यास ने बढ़ाया आत्मविश्वास

कप्तान सूर्या ने आगे बताया कि उन्होंने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली और खुद को मानसिक रूप से तरोताज़ा किया. उन्हें 2–3 दिन का अच्छा आराम मिला, जिससे वह बेहतर माइंडसेट में लौट सके. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों की लगातार प्रैक्टिस ने उन्हें दोबारा आत्मविश्वास दिलाया, जिसका असर इस मैच में साफ दिखाई दिया.

भारत को सीरीज में बढ़त का भरोसा

इस शानदार जीत के साथ भारतीय टीम ने न सिर्फ सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत की, बल्कि कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी भी टीम के लिए सकारात्मक संकेत है. आने वाले मैचों में भारत इसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag