सूर्यकुमार यादव को लेकर बयान पड़ा भारी, खुशी मुखर्जी पर 100 करोड़ का मानहानि केस

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैज़ान अंसारी ने अभिनेत्री खुशी मुखर्जी के उस बयान को झूठा और मानहानिकारक बताते हुए 100 करोड़ रुपये का केस दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने सूर्यकुमार यादव को लेकर दावा किया था.

Sonee Srivastav

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैज़ान अंसारी ने अभिनेत्री खुशी मुखर्जी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है. यह मामला 13 जनवरी को दर्ज कराया गया, जो कि भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर दिए गए खुशी मुखर्जी के एक बयान के बाद सामने आया. एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने दावा किया था कि सूर्यकुमार यादव उन्हें अक्सर मैसेज किया करते थे. इसी बयान को लेकर विवाद गहराता चला गया.

फैज़ान का खुशी पर आरोप 

मुंबई निवासी फैज़ान अंसारी ने गाजियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि खुशी मुखर्जी के बयान पूरी तरह झूठे हैं और इससे न केवल सूर्यकुमार यादव की छवि को नुकसान पहुंचा है, बल्कि एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी की प्रतिष्ठा पर भी सवाल खड़े हुए हैं. एफआईआर दर्ज कराने के लिए फैज़ान मुंबई से गाजियापुर पहुंचे और उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह इस मामले को अंत तक लड़ेंगे.

फैज़ान अंसारी का कहना है कि अभिनेत्री ने जानबूझकर पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसे बयान दिए. उन्होंने इसे एक साजिश करार देते हुए मांग की कि खुशी मुखर्जी के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया जाए और कम से कम सात साल की सजा होनी चाहिए. मीडिया से बातचीत में फैज़ान ने कहा कि उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं और करोड़ों लोग उनके वीडियो देखते हैं, इसलिए यह उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह इस मुद्दे को हर मंच पर उठाएं. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, वह गाजियापुर में ही रहेंगे.

100 करोड़ रुपये का मानहानि दावा क्यों किया गया?

फैज़ान ने यह भी स्पष्ट किया कि इस पूरे मामले में 100 करोड़ रुपये का मानहानि दावा इसलिए किया गया है ताकि ऐसे आरोप लगाने वालों को कड़ा संदेश दिया जा सके. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनकी टीम इस तरह के मामलों में कानूनी कार्रवाई कर चुकी है और उनकी लीगल टीम पूरी तरह मजबूत है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यदि खुशी मुखर्जी अपने आरोप साबित कर देती हैं, तो वह सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार करेंगे.

वहीं, खुशी मुखर्जी ने विवाद बढ़ने के बाद सफाई दी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनका सूर्यकुमार यादव के साथ कभी कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं रहा. उनके मुताबिक, उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया और बातों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई.

खुशी ने यह भी कहा कि सूर्यकुमार से उनकी बातचीत केवल दोस्ताना थी और अब दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं है. उन्होंने भारतीय टीम और सूर्यकुमार यादव को आगामी वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं भी दीं. यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब एक कार्यक्रम के दौरान डेटिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने क्रिकेटरों से जुड़ा बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और बाद में कानूनी लड़ाई में बदल गया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag