ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने उतरेगी टीम इंडिया, BCCI ने किया महिला टेस्ट टीम का ऐलान
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले महिला टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है. हरमनप्रीत कौर कप्तान होंगी, जबकि एशिया कप के लिए युवा भारत ए टीम भी घोषित की गई है.

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर बड़े मंच के लिए तैयार है. ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ बहु-प्रारूपीय सीरीज को लेकर खिलाड़ियों में जोश साफ दिखाई दे रहा है. इस दौरे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20, वनडे और टेस्ट-तीनों फॉर्मेट में मुकाबले खेले जाएंगे. सफेद गेंद के मैचों के लिए टीम पहले ही घोषित की जा चुकी थी और अब बीसीसीआई ने टेस्ट मैच के लिए भी भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह एकमात्र टेस्ट मैच 6 से 9 मार्च 2026 तक पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैदान तेज पिच और उछाल के लिए जाना जाता है, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है. इस टेस्ट में भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगी.
अनुभव और युवा जोश का संतुलन
टेस्ट टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण देखने को मिला है. स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी बल्लेबाजों से मजबूत शुरुआत की उम्मीद होगी. वहीं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा टीम को संतुलन देंगी. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋचा घोष और उमा चेत्री संभालेंगी. तेज गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर और युवा गेंदबाजों पर खास नजर रहेगी.
ऑस्ट्रेलिया में चुनौती आसान नहीं
ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में खेलना हमेशा भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है. तेज पिच, उछाल और घरेलू दर्शकों का दबाव, इन सबके बीच भारतीय टीम की रणनीति अहम होगी. यह टेस्ट मैच न सिर्फ सीरीज का अहम हिस्सा है, बल्कि टीम के आत्मविश्वास और भविष्य की तैयारियों के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
एसीसी राइजिंग स्टार्स महिला एशिया कप की भी घोषणा
ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ-साथ बीसीसीआई ने एसीसी राइजिंग स्टार्स महिला एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा. दीया यादव और ममता का चयन फिटनेस जांच पर निर्भर है, जबकि हुमैरा काजी, वृंदा दिनेश और अन्य उभरते खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं. इस टीम की कप्तानी राधा यादव करेंगी.
टूर्नामेंट का शेड्यूल
भारतीय टीम 13 फरवरी को यूएई के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद ग्रुप चरण में 15 फरवरी को पाकिस्तान ए और 17 फरवरी को नेपाल से मुकाबला होगा. ये मैच युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देने में अहम भूमिका निभाएंगे.
चयनकर्ताओं का साफ संदेश
इन दोनों टीमों के चयन से साफ है कि बीसीसीआई सीनियर और युवा, दोनों स्तरों पर भारतीय महिला क्रिकेट को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और एशिया कप में युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन आने वाले समय में भारतीय महिला क्रिकेट की दिशा तय कर सकता है.
भारत की महिला टेस्ट टीम: हरमनप्रीत कौर (C), स्मृति मंधाना (VC), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (WK), उमा छेत्री (WK), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा , रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सयाली सतघरे.
एसीसी राइजिंग स्टार एशिया कप टीम के लिए भारत ए टीम: राधा यादव (C), हुमैरा काजी, वृंदा दिनेश, अनुष्का शर्मा, दीया यादव, तेजल हसब्निस, नंदनी कश्यप (WK), ममता एम (WK), सोनिया मेंढिया, मिन्नू मणि, तनुजा कंवर, प्रेमा रावत, साइमा ठाकोर, जिन्तामणि कलिता, नंदनी शर्मा.


