शराब का कर्ज चुकाने से इनकार, नागपुर में नाबालिग ने युवक को चाकू भोंककर उतारा मौत के घाट

सीसीटीवी में कैदज हुई इस खौफनाक वारदात में एक किशोर ने योगेश के पेट में बार-बार छुरा भोंका, खून से लथपथ शख्स जमीन पर ढेर हो गया. दोस्तों ने बीच-बचाव किया, मगर हत्यारा और खौफनाक हो उठा. मरते इंसान को लातों से कुचला और अंधेरे में गायब हो गया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नागपुर शहर में एक मामूली शराब के कर्ज को लेकर हुआ विवाद इतना भयानक रूप ले लेगा, किसी ने सोचा भी नहीं था. एक नाबालिग अपराधी प्रवृत्ति के युवक ने योगेश नामक युवक पर चाकू से कई बार वार कर उसकी जान ले ली. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है. यह मामला दोस्तों के बीच छोटी-मोटी असहमति के खतरनाक परिणामों को उजागर करता है.


पुलिस के अनुसार, यह हादसा अजनी थाना क्षेत्र में हुआ, जहां पीड़ित योगेश अनिल काकड़े श्री कृष्णा नगर के निवासी थे. आरोपी नाबालिग का पहले से अपराधी इतिहास रहा है और वह योगेश का परिचित था. घटना ने युवाओं में बढ़ते नशे और हिंसा की समस्या पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो समाज के लिए एक चेतावनी है.

शराब, पार्टी और कर्ज का विवाद

घटना की जड़ एक पार्टी थी, जहां योगेश और आरोपी नाबालिग एक दोस्त के साथ शराब पी रहे थे. इस दौरान 1100 रुपये का बिल आया. योगेश ने अपना हिस्सा वापस मांगा, लेकिन नाबालिग ने कहा कि किसी और दोस्त ने चुका दिया है. विवाद खत्म नहीं हुआ और दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी का पहले से अपराधी रिकॉर्ड और योगेश से जान-पहचान इस झगड़े को और उग्र बना दिया.


पान की दुकान पर आधी रात भिड़ंत

रात करीब 11 बजे योगेश नशे में धुत होकर मरने वाली रोड पर एक पान की दुकान पर पहुंचा. कुछ ही देर बाद आरोपी नाबालिग बाइक पर सवार होकर वहां आया और फिर से कर्ज का विवाद छिड़ गया. योगेश ने पूछा, मेरे 1100 रुपये कहां हैं? आरोपी ने कहा कि उसने चुका दिए हैं, लेकिन बात बढ़ी और योगेश ने गुस्से में तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए. इससे भड़के नाबालिग ने अपनी कमर से चाकू निकाला.

उन्मादी चाकूबाजी और लातों की बौछार

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी ने योगेश के पेट में कई बार चाकू घोंपा, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. दोस्तों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावर और ज्यादा हिंसक हो गया. उसने गिरे हुए योगेश पर लातों से प्रहार किए और फिर रात के अंधेरे में फरार हो गया.


अनाथ आरोपी हिरासत में, जांच शुरू

योगेश के दोस्तों ने उसे मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने घावों की गंभीरता से उसे मृत घोषित कर दिया. पान विक्रेता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के माता-पिता की मौत हो चुकी है और वह अनाथ है. अब उसका मामला जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के पास है, हालांकि उसका पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है. अजनी पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है, बाइक और चाकू जब्त कर लिया है और पार्टी वाले दोस्त की तलाश कर रही है. यह घटना बताती है कि 1100 रुपये जैसी छोटी रकम कैसे नशे और पुरानी रंजिश में युवाओं के बीच मौत का कारण बन सकती है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag