अमेरिका भारतीय पति ने पत्नी समेत 3 रिश्तेदारों को गोली मारकर की हत्या, बच्चे अलमारी में छुपे

अमेरिका के जॉर्जिया में हुई 51 वर्षीय विजय कुमार ने पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी मीमू डोगरा और तीन रिश्तेदारों को गोली मार दी. तीन बच्चे अलमारी में छिपकर 911 पर कॉल किया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक दिल दहला देने वाली गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई . इस घटना ने स्थानीय समुदाय के साथ-साथ प्रवासी भारतीयों को भी झकझोर कर रख दिया है. भारतीय मिशन, अटलांटा ने पुष्टि की है कि मृतकों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है.

पुलिस के अनुसार, यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा हुआ है. गोलीबारी के आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है. अधिकारियों ने बताया कि वारदात के वक्त घर के अंदर तीन बच्चे भी मौजूद थे, जिन्होंने जान बचाने के लिए खुद को एक अलमारी में छिपा लिया था.

आरोपी की पहचान

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गोली चलाने वाले व्यक्ति की पहचान विजय कुमार जो 51 वर्ष के रूप में हुई है. इस हमले में उनकी पत्नी मीमु डोगरा जो 43 साल की थी. उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा उनके रिश्तेदार गौरव कुमार, निधि चंदर जो 37साल की, और हरिश चंदर 38 साल की भी इस गोलीबारी में मारे गए.

भारतीय मिशन, अटलांटा की पुष्टि

अटलांटा स्थित भारतीय मिशन ने जानकारी दी कि इस गोलीबारी में कुल चार वयस्कों की मौत हुई है, जिनमें एक भारतीय नागरिक भी शामिल है. मिशन ने स्थानीय प्रशासन के संपर्क में होने और मामले पर नजर बनाए रखने की बात कही है.

 विवाद का मुख्य कारण और आरोपी 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि गोलीबारी की वजह घरेलू विवाद थी. आरोपी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

घटना के वक्त घर में कौन- कौन मौजूद था?

जांचकर्ताओं ने बताया कि गोलीबारी के समय घर के अंदर तीन बच्चे भी मौजूद थे. जो डरे सहमे और खतरे को भांपते हुए बच्चों ने खुद को एक क्लोसेट (अलमारी) में बंद कर लिया, जिससे उनकी जान बच गई. बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag