श्रीनगर के डलगेट स्थित गेस्ट हाउस में भीषण आग, राहत-बचाव अभियान जारी

श्रीनगर के डलगेट इलाके में एक गेस्ट हाउस में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया.

Shraddha Mishra

जम्मू-कश्मीर: शनिवार को श्रीनगर के डलगेट इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक गेस्ट हाउस में अचानक भीषण आग भड़क उठी. आग की लपटें देखते ही आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को अलर्ट किया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया. 

हालात की गंभीरता को देखते हुए पानी वाली एम्बुलेंस भी मौके पर भेजी गई, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. कुछ ही देर में दमकल की कई गाड़ियां गेस्ट हाउस पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास तेज कर दिए गए. आग लगने के कारणों और नुकसान का आकलन करने के लिए प्रशासन की टीमें भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आज सुबह घाट नंबर-1 के सामने डल झील के किनारे स्थित एक गेस्ट हाउस में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से गेस्ट हाउस को काफी नुकसान पहुंचा है, जबकि इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया. राहत की बात यह रही कि घटना में किसी की जान नहीं गई. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना संबंधित विभागों को दी.

गेस्ट हाउस को पहुंची भारी क्षति

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 8:41 बजे बटमालू स्थित राज्य अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को आग की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही नेहरू पार्क फायर स्टेशन की टीम बिना देरी किए मौके पर रवाना हो गई. चूंकि घटना स्थल बेहद भीड़भाड़ वाला इलाका है, इसलिए हालात को देखते हुए बाब देम्ब मुख्यालय, रैनावारी और अन्य नजदीकी अग्निशमन केंद्रों से अतिरिक्त दमकल कर्मियों और गाड़ियों को भी बुलाया गया.

मौके पर पहुंचने पर पता चला कि तीन मंजिला गेस्ट हाउस, जिसका नाम “दल फॉग” है, पूरी तरह आग की चपेट में आ चुका था और उसे भारी क्षति हुई थी. दमकल कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का अभियान शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. समय रहते की गई कार्रवाई से आग को आसपास की इमारतों तक फैलने से रोक लिया गया. फिलहाल घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag