टी20 में पूरे हुए 9000...सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप से पहल हासिल किया बड़ा मुकाम, तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने

नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने खराब दौर के बाद लय में लौटने के संकेत दिए. उन्होंने 22 गेंदों में 32 रन बनाए और इसी पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे किए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह तीसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज़ बने.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

स्पोर्ट्स : न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने फॉर्म में लौटने के साफ संकेत दिए. लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे सूर्यकुमार इस मैच में आत्मविश्वास से भरे नजर आए. उनकी बल्लेबाज़ी में न सिर्फ सहजता दिखी, बल्कि वही आक्रामक अंदाज़ भी नजर आया जिसके लिए वह जाने जाते हैं.

खराब दौर के बाद राहत की पारी

आपको बता दें कि मैच से पहले सूर्यकुमार यादव लगातार 22 पारियों में अर्धशतक नहीं लगा पाए थे. उनका पिछला पचासा अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था, जिसके बाद आलोचनाएं तेज हो गई थीं. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह पारी उनके लिए मानसिक रूप से बेहद अहम रही. नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने दबाव को खुद पर हावी नहीं होने दिया और संयम के साथ पारी को आगे बढ़ाया.

9000 टी20 रन का ऐतिहासिक आंकड़ा
इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में अपने 9000 रन भी पूरे कर लिए. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बने और तीसरे सबसे तेज़ भारतीय खिलाड़ी भी. उन्होंने यह मुकाम 321 पारियों में हासिल किया. उनसे तेज़ यह आंकड़ा केवल विराट कोहली और शिखर धवन ही छू पाए हैं. यह उपलब्धि सूर्यकुमार की टी20 क्रिकेट में निरंतरता और प्रभाव को दर्शाती है.

छोटी लेकिन भरोसा दिलाने वाली पारी
सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में 32 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और एक शानदार छक्का शामिल था. शुरुआत में उन्होंने सिंगल लेकर खुद को जमाया और फिर मौके मिलने पर आक्रामक शॉट्स खेले. मिचेल सैंटनर की गेंद पर आउट होने से पहले ऐसा लग रहा था कि वह इस शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल सकते हैं. हालांकि पारी लंबी नहीं रही, लेकिन इसमें आत्मविश्वास और टाइमिंग साफ झलकी.

टी20 सेटअप के लिए सकारात्मक संकेत
इस पारी ने भारतीय टीम को मिडिल ओवर्स में जरूरी स्थिरता और रफ्तार दी. सबसे अहम बात यह रही कि सूर्यकुमार यादव के शॉट चयन और बॉडी लैंग्वेज में पुराना विश्वास नजर आया. यह संकेत है कि वह एक बार फिर अपनी सर्वश्रेष्ठ टी20 फॉर्म के करीब पहुंच रहे हैं. आने वाले मुकाबलों में अगर वह इस लय को बरकरार रखते हैं, तो भारतीय टीम को बड़ा फायदा मिल सकता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag