PM मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान...दावोस में भारतीय मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप बोले- जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी
दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर प्रशंसा की और कहा कि भारत-अमेरिका के बीच एक मजबूत और संतुलित ट्रेड डील जल्द हो सकती है.

नई दिल्ली : स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है. मंच से दिए गए संबोधन के बाद भारतीय मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने स्पष्ट किया कि भारत के साथ अमेरिका एक बेहतर और संतुलित व्यापार समझौते की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उनके बयान को दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों में नई गर्मजोशी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी के लिए ट्रंप की खुली सराहना
टैरिफ विवादों के बाद फिर आगे बढ़ी बातचीत
गौरतलब है कि बीते साल भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताएं किसी ठोस समझौते पर नहीं पहुंच पाई थीं. इसके बाद अगस्त में अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक कर दिया था, जिसमें रूस से तेल खरीदने के कारण लगाया गया अतिरिक्त शुल्क भी शामिल था. इसके बावजूद दोनों देशों ने संवाद का रास्ता बंद नहीं किया और अब एक बार फिर व्यापार समझौते को लेकर बातचीत तेज होती नजर आ रही है.
कूटनीतिक स्तर पर लगातार संपर्क
हाल के दिनों में भारत और अमेरिका के शीर्ष नेताओं और अधिकारियों के बीच लगातार संपर्क बना हुआ है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री के बीच बातचीत में व्यापार के साथ-साथ रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिज और परमाणु सहयोग जैसे क्षेत्रों पर चर्चा हुई है. अमेरिकी राजनयिकों ने भी संकेत दिए हैं कि दोनों देश सक्रिय रूप से किसी व्यापक समझौते की दिशा में काम कर रहे हैं.
2030 तक 500 अरब डॉलर व्यापार का लक्ष्य
भारत और अमेरिका ने वर्ष 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर से अधिक करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है. व्यापार असंतुलन को कम करने के लिए भारत ने अमेरिका से ऊर्जा और रक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने का भरोसा दिया है. दावोस में ट्रंप के हालिया बयान से यह संकेत मिलता है कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में नई गति आ सकती है और लंबे समय से अटके मुद्दों पर सहमति बनने की संभावना बढ़ गई है.


