PM मोदी के बाद सबसे कठिन नौकरी गंभीर की...नागपुर में भारतीय टीम कोच से मुलाकात के बाद बोले शशि थरूर
नागपुर में टी20 मैच से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर से मुलाकात के बाद उनकी जमकर तारीफ की. थरूर ने गंभीर को PM मोदी के बाद भारत की सबसे कठिन जिम्मेदारी निभाने वाला व्यक्ति बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय कोच रोजाना लाखों लोगों के द्वारा परखे जाने के बावजूद शांत रहते हैं.

नागपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है. थरूर ने यह टिप्पणी नागपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले के दौरान की, जहां उन्होंने गंभीर को भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियों में से एक निभाने वाला व्यक्ति बताया.
“प्रधानमंत्री के बाद सबसे कठिन जिम्मेदारी”
In Nagpur, enjoyed a good &frank discussion with my old friend @GautamGambhir, the man with the hardest job in India after the PM’s! He is being second-guessed by millions daily but stays calm &walks on undaunted. A word of appreciation for his quiet determination and able… pic.twitter.com/LOHPygVV0E
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 21, 2026
सोशल मीडिया पर समर्थन का संदेश
थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए गंभीर के नेतृत्व और शांत स्वभाव की प्रशंसा की. उन्होंने लिखा कि नागपुर में अपने पुराने मित्र से बातचीत कर उन्हें खुशी हुई और यह भी कहा कि गंभीर रोज़ाना लाखों लोगों की आलोचना झेलने के बावजूद बिना घबराए अपने लक्ष्य पर डटे रहते हैं. थरूर ने उनके शांत संकल्प और सक्षम नेतृत्व को सराहनीय बताया.
आलोचनाओं के दौर में आया समर्थन
शशि थरूर की यह टिप्पणी ऐसे समय सामने आई है, जब गौतम गंभीर को हाल ही में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. पहले मुकाबले में जीत के बाद टीम इंडिया अगले दो मैच हार गई, जिससे कोचिंग रणनीति पर सवाल उठने लगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार झटके
यह घरेलू सीरीज हार न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल के वर्षों में भारत की दूसरी बड़ी नाकामी रही. इससे पहले 2024 में कीवी टीम ने भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था. ऐसे माहौल में थरूर का बयान गंभीर के लिए नैतिक समर्थन के रूप में देखा जा रहा है.
नेतृत्व और धैर्य की प्रशंसा
थरूर ने साफ तौर पर यह संकेत दिया कि खेल में हार-जीत से परे, नेतृत्व, धैर्य और निरंतरता अधिक महत्वपूर्ण होती है. उनके अनुसार, गौतम गंभीर इन गुणों का प्रदर्शन कर रहे हैं और आने वाले समय में उन्हें सफलता मिलने की उम्मीद है.


