IND vs NZ: अभिषेक शर्मा ने बनाया महारिकॉर्ड, एक साथ तीन बल्लेबाजों का रिकॉर्ड हुआ 'धराशाई'

न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे टी20 सीरीज के पहले मैच में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने रोहित-राहुल के आलावा विश्व रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है.

Sonee Srivastav

IND vs NZ: नागपुर में बुधवार को खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के पहले मैच में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया. बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक ठोककर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने रोहित शर्मा और केएल राहुल के रिकॉर्ड के अलावा विश्व रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है. 

अभिषेक शर्मा ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा ने इस मैच के साथ एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड बनाया. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 गेंदों या उससे कम में अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वे अब सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक 8 बार यह कारनामा किया है. 

इससे पहले सूर्यकुमार यादव, फिल साल्ट और एविन लुईस 7-7 फिफ्टी के साथ बराबरी पर थे. अभिषेक ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर खुद को टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शामिल कर लिया. यह उपलब्धि उनके आक्रामक खेल और तेज स्कोरिंग की क्षमता को दिखाती है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक

यह पारी भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज अर्धशतक भी है. पहले यह रिकॉर्ड 23 गेंदों में केएल राहुल (ऑकलैंड, 2020) और रोहित शर्मा (हैमिल्टन, 2020) के नाम था. अभिषेक ने इसे एक गेंद से पीछे छोड़ दिया. न्यूजीलैंड की मजबूत गेंदबाजी के सामने इतनी तेजी से रन बनाना आसान नहीं था, लेकिन अभिषेक ने अपनी काबिलियत साबित कर दी.

अभिषेक शर्मा का सफर 

अभिषेक शर्मा पंजाब के हैं और घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक तेज पारियां खेल चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में उन्होंने कई बार तूफानी बल्लेबाजी की है. अंडर-19 विश्व कप में भी उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था. यह रिकॉर्ड उनके लिए बड़ा मील का पत्थर है. टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी में यह प्रदर्शन उन्हें टीम में मजबूत दावेदार बनाता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag