बांग्लादेश का गिड़गिड़ाना भी नहीं आया काम, BCB को ICC अध्यक्ष जय शाह ने नहीं दिया लास्ट चांस
भारत में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने की घोषणा करने के बाद बांग्लादेश ने ICC से वापसी का अनुरोध किया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने तर्क देते हुए वापसी का लास्ट चांस मांगा है.

T20 World Cup 2026: भारत में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने की घोषणा करने के बाद बांग्लादेश ने ICC से वापसी का अनुरोध किया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने तर्क देते हुए वापसी का लास्ट चांस मांगा है. उन्होंने इस मामले को विवाद समाधान समिति को भेजा है और वेन्यू बदलने की मांग की है.
ICC ने बांग्लादेश को 24 घंटे की मोहलत दी थी कि वे सोच समझकर फैसला लें कि भारत में वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं या नहीं. ICC द्वारा मिली चेतावनी के बाद भी बांग्लादेश अपनी जिद पर अड़ा रहा और वर्ल्ड कप से बाहर होने का फैसला ले लिया. हालांकि अब गिड़गिड़ाते हुए वापस से ICC के पास लास्ट चांस मांग रहा है.
बीसीबी की मांग पर आईसीसी का जवाब
मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर कर दिए जाने के बाद बांग्लादेश सरकार भड़क गए. भारत को सबक सिखाने के लिए उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत में नहीं खेलने की मांग करने लगे.
बीसीबी अपनी जिद पर अड़े रहे और ICC से मांग किए कि बांग्लादेश के ग्रुप स्टेज मैचों को श्रीलंका में स्थानांतरित कर दें, हालांकि बुधवार को ICC ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया और कहा कि बांग्लादेश के सारे मैच भारत में ही होंगे अन्यथा टीम को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया जाएगा.
बीसीबी ने किया बहिष्कार
ICC ने बीसीबी को 24 घंटे का समय देते हुए कहा कि वे अच्छी तरह से सोचकर साफ करे कि वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं या नहीं. हालांकि बोर्ड ने गुरूवार को घोषणा किया कि वे टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. लेकिन अब बीसीबी धीरे-धीरे लाइन पर आ रही है.
विवाद समाधान समिति से बांग्लादेश की हस्तक्षेप की मांग
आईसीसी की विवाद समाधान समिति से उन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप करने की बात कही थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने विवाद समाधान समिति से इस बात की सिफारिश की थी कि आईसीसी बोर्ड ने उनके तर्कों को ठीक से नहीं सुना है और इस मामले में स्वतंत्र समिति को हस्तक्षेप करना चाहिए.
समिति ने भी ठुकराई मांग
बता दें कि ये स्वतंत्र कमेटी होती है, जो बोर्ड और आईसीसी के बीच मामलों को देखती है. हालांकि, इस कमेटी का फैसला आईसीसी के लिए बाध्यकारी नहीं होता है. अंतिम फैसला आईसीसी बोर्ड के मेंबर द्वारा ही लिया जाता है.
ऐसे में इस अंतिम फैसले पर जय शाह ने अपनी मुहर लगा दी है और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. बता दें कि जय शाह इस फैसले के लिए खुद आईसीसी के हेडक्वार्टर में मौजूद थे और जल्द ही स्कॉटलैंड को आधिकारिक तौर पर शामिल किया जा सकता है.


