ट्रंप को है खतरनाक बीमारी! पीस समारोह में अचानक से हाथ पड़ा नीला, राष्ट्रपति ने खुद किया खुलासा
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के हाथों पर दिखा नीला निशान चर्चा में बना हुआ है. लोग इसे बिमारी बता रहे हैं, हालांकि अब डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस निशान को लेकर सफाई दी है.

नई दिल्ली: दावोस में विश्व आर्थिक मंच के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं. 'बोर्ड ऑफ पीस' के गठन वाले समारोह में उनके बाएं हाथ पर गहरा नीला निशान दिखा, जिसने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक चर्चाओं तक में हलचल मचा दी.
लोग उनकी सेहत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे थे कि कहीं कोई गंभीर बीमारी तो नहीं है, लेकिन ट्रंप ने खुद इस पर सफाई देते हुए एक अहम जानकारी दी है.
नीले निशान पर ट्रंप की सफाई
ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह निशान एक छोटी-सी दुर्घटना से लगा है. दावोस में 'बोर्ड ऑफ पीस' कार्यक्रम के दौरान उनका हाथ टेबल के कोने से टकरा गया. उन्होंने कहा, "मैंने हाथ को टेबल से टकरा लिया था. थोड़ी क्रीम लगा ली है, बस इतनी सी बात है."
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि घटना के दौरान ट्रंप का हाथ साइनिंग टेबल के किनारे से जा टकराया. पहले और बाद की तस्वीरें दिखाकर यह साफ किया गया कि निशान अचानक ही लगा था, पहले नहीं था.
ट्रंप ने अपनी आदत का किया जिक्र
ट्रंप ने इस मौके पर अपनी एक आदत का भी जिक्र किया, जो इस निशान को और गहरा दिखा रही है. उन्होंने कहा कि वे दिल की सेहत के लिए रोजाना 325 मिलीग्राम की बड़ी एस्पिरिन की गोली लेते हैं. इस दवा से खून पतला रहता है, जिससे चोट लगने पर जल्दी नीला निशान पड़ जाता है.
ट्रंप ने अपने खास अंदाज में कहा, "अगर आप अपना दिल अच्छा रखना चाहते हैं तो एस्पिरिन लें, लेकिन इसके साथ थोड़े नीले निशान भी सहने पड़ सकते हैं. मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. डॉक्टर कहते हैं कि जरूरत नहीं है, लेकिन मैं सतर्क रहना पसंद करता हूं."
क्या है एस्पिरिन ?
डॉक्टरों की मानें तो एस्पिरिन खून को पतला करने में मदद करती है, लेकिन ज्यादा मात्रा में लेने से त्वचा पर छोटी-छोटी चोटों से भी ब्रूज आसानी से बन जाते हैं. मेयो क्लिनिक जैसी संस्थाएं बताती हैं कि दिल की सुरक्षा के लिए आमतौर पर 75-100 मिलीग्राम काफी होती है, लेकिन ट्रंप ज्यादा खुराक ले रहे हैं. उनके निजी चिकित्सक डॉ. सीन बारबाबेला ने भी इसकी पुष्टि की है.
ट्रंप ने साफ कहा कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और यह सिर्फ एक मामूली घटना है. व्हाइट हाउस ने भी बार-बार जोर दिया कि कोई गंभीर बीमारी नहीं है. यह निशान एस्पिरिन के साइड इफेक्ट और हल्की टक्कर का नतीजा है. दुनिया के नेता दावोस में बड़े मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे, लेकिन ट्रंप के हाथ पर लगा यह निशान उनकी फिटनेस और सतर्कता की कहानी बयां कर रहा है.


