सरफराज खान का बल्ला बोला, दोहरे शतक से सिराज समेत गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां
रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान ने एक और शानदार दोहरा शतक जड़कर चयनकर्ताओं को अपने बल्ले से मजबूत संदेश दिया. लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वह टीम इंडिया में वापसी का दावा और मजबूत कर रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट जैसे प्रतिस्पर्धी माहौल में टीम इंडिया तक पहुंचना और वहां टिके रहना आसान नहीं है. युवा बल्लेबाज सरफराज खान इस सच्चाई को बखूबी समझते हैं और शायद इसी वजह से वह हर मौके पर अपने बल्ले से जवाब देते नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम से बाहर चल रहे सरफराज ने रणजी ट्रॉफी में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा.
मुंबई और हैदराबाद आमने-सामने
रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी के मुकाबले में मुंबई और हैदराबाद आमने-सामने थे. हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की. मुकाबले के पहले ही दिन सरफराज खान ने बेहतरीन लय में बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया और दिन का खेल खत्म होने तक 142 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने कप्तान सिद्धेश लाड के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 249 रनों की बड़ी साझेदारी की. लाड ने भी जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 104 रन बनाए, जिससे मुंबई की पारी मजबूत स्थिति में पहुंच गई.
सरफराज ने अपनाया आक्रामक रुख
दूसरे दिन सरफराज ने और भी आक्रामक रुख अपनाया. शुक्रवार, 23 जनवरी को मैच के दूसरे दिन उन्होंने आते ही तेज रन बनाने शुरू कर दिए और पहले ही सेशन में अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 206 गेंदों में 200 रन पूरे किए. यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का पांचवां दोहरा शतक रहा, जो उन्होंने सिर्फ 61 मैचों में हासिल किया है. इस पारी के दौरान सरफराज ने हैदराबाद के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली, जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी शामिल थे.
227 रनों पर समाप्त हुई सरफराज की पारी
सरफराज की यह शानदार पारी 227 रनों पर जाकर समाप्त हुई. उन्होंने 219 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 19 चौके और 9 छक्के लगाए. रक्षन की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले ही वह मुंबई को 488 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा चुके थे. उनकी इस पारी ने टीम को मैच में मजबूत बढ़त दिलाई.


