बुमराह का वो पहला मैच जो भारतीय क्रिकेट के लिए बन गया इतिहास! आज ही के दिन 10 साल पहले किया था डेब्यू

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हारते मैच को भी पलटा है. आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 साल का योगदान पूरा हो गया है. 10 सालों में उन्होंने सभी फॉर्मेट में खास रिकॉर्ड बनाए हैं.

Sonee Srivastav

आज का दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए बेहद खास है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 साल पूरे की जानकारी साझा की है. आज 23 जनवरी 2026 को 10 साल पूरे हो रहे हैं, जब भारतीय टीम को एक आक्रामक तेज गेंदबाज का साथ मिला था. 

जसप्रीत बुमराह एक ऐसे गेंदबाज है, जिसके नाम ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिसकी कोई कल्पना तक नहीं कर सकता. उन्होंहने टीम को ऐसे मैचों में जीत दिलाई है, जिसकी आस फैंस तो क्या स्टेडियम में बैठे खिलाड़ियों तक को नहीं थी. आइए जानते हैं बुमराह के नाम खास रिकार्ड्स के बारे में विस्तार से.

टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड 

आकड़ों के मुताबिक,टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने अब तक 52 मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत 19.79 रहा. इस दौरान उन्होंने 234 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 16 बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है. न्यूजीलैंड को छोड़कर सभी SENA देशों में वे प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जा चुके हैं. 

वनडे और टी20 क्रिकेट में बुमराह का रिकॉर्ड 

जसप्रीत बुमराह टेस्ट के साथ-साथ वनडे और टी20 में में भी कई खास रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने वनडे में 89 मैच खेले और 149 विकेट लिए. वहीं टी20 में उन्होंने 103 विकेट लिए हैं, इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट मात्र 6.43 रही है. उन्हें कई बार चोट का सामना करना पड़ा, फिर भी वह भारत के लिए जीत दर्ज कराते रहे. 

बुमराह का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 

जसप्रीत बुमराह ने आज से 10 साल पहले यानी 23 जनवरी 2026 को सिडनी में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच यानी वनडे खेला. वहीं 3 दिन बाद उन्होंने दूसरा मैच 26 जनवरी, 2016 को एडिलेड में खेला. 26 को उन्होंने टी20 मैच खेला था. उसके दो साल बाद 2018 में उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच  केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला, जहां उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों पर अपना दबदबा बनाया. 
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag