शुभमन गिल को हटाकर फिर से रोहित शर्मा को वनडे कप्तान बनाएगी BCCI! क्रिकेट बोर्ड को मिला बड़ा आदेश

शुभमन की कप्तानी को लेकर जमकर आलोचना हो रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को घरेलू मैदान में मिली हार के बाद अब गिल को कप्तानी से हटाने की बात कही गई है.

Sonee Srivastav

टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल विवादों में घिरते जा रहे हैं. उनकी कप्तानी पर धीरे-धीरे सवाल खड़े हो रहे हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने भारत में ही भारतीय टीम को 2-1 से मात दी. 

इस हार के बाद टीम की कप्तानी पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए, जिसमें सबसे बड़ा सवाल वनडे वर्ल्ड कप को लेकर है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने शुभमन गिल को लेकर एक सलाह दी है.  

गिल की कप्तानी में भारत को दो बार मिली हार 

पूर्व वनडे कप्तान रोहित शर्मा के बाद अक्टूबर 2025 में वनडे टीम की कमान गिल को सौंप दी गई. गिल की कप्तानी में भारत ने दो बार वनडे सीरीज खेली और दोनों बार हार का सामना करना पड़ा. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान में मिली हार के बाद गिल की जमकर आलोचना हो रही है. इन आलोचनाओं के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने गिल को कप्तानी से हटाने की बात कही है.

पूर्व क्रिकेटर ने BCCI से कही बड़ी बात 

तिवारी ने BCCI को सुझाव देते हुए कहा कि अभी सुधार करने के समय है, क्योंकि अब बात विश्व कप की है. ये सिर्फ द्विपक्षीय श्रृंखला या किसी ऐसे-वैसे टूर्नामेंट की बात नहीं है जिसमें भारतीय टीम खेलने जा रही है. रोहित शर्मा की बात करते हुए पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अगर रोहित शर्मा कप्तान होते तो परिणाम कुछ और होता. 

गिल से कई ज्यादा बेहतर हैं रोहित शर्मा 

मनोज तिवारी ने रोहित शर्मा को गिल से बेहतर बताया है. उनका मानना है कि विश्व कप की कप्तानी गिल की जगह रोहित करेंगे तो जीतने की संभावना ज्यादा होगी. उन्होंने हिटमैन को थोड़ा नहीं बल्कि गिल से काफी बेहतर बताया है और इसी लिए उन्हें सफल कप्तान भी बताया. 

उन्होंने साफ-साफ सवाल किया कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की क्या जरूरत थी? उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का जिक्र करते हुए कहा कि जब रोहित की कप्तानी में  चैंपियंस ट्रॉफी जीती गई थी, तब उस समय उन्हें लगा कि टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है. हालांकि रोहित से जब कप्तानी छीनी गई, तब उन्हें संदेह होने लगा कि अब टीम के लिए आगे की राह मुश्किल हो सकती है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag