भारी बारिश-बर्फबारी से जम्मू-कश्मीर में बढ़ी मुश्किलें, श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ानों पर ब्रेक, यातायात प्रभावित

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद किया गया, जबकि श्रीनगर एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द रहीं. मौसम विभाग ने आसपास के राज्यों के लिए भी चेतावनी जारी की है.

Shraddha Mishra

जम्मू-कश्मीर: शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में मौसम ने अचानक करवट ले ली. भारी बारिश और ताजा बर्फबारी के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. इस बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर सड़क और हवाई यातायात पर देखने को मिला. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को एहतियातन बंद कर दिया गया, जबकि श्रीनगर हवाई अड्डे पर कई उड़ानों को रद्द या अस्थायी रूप से रोकना पड़ा. लंबे समय से सूखे मौसम के बाद हुई इस बर्फबारी ने जहां एक ओर मुश्किलें बढ़ाईं, वहीं दूसरी ओर लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी भी दिखाई दी.

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग किया गया बंद

अधिकारियों के अनुसार, उधमपुर जिले के जखानी चौक पर यातायात पूरी तरह रोक दिया गया. रामसू क्षेत्र तक बर्फ जमा हो जाने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (NH-44) को बंद करने का फैसला लिया गया. फिसलन भरी सड़कों और कम दृश्यता के कारण दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया गया. प्रशासन ने सभी वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया ताकि किसी तरह की जान-माल की हानि न हो.

करीब तीन महीने तक शुष्क मौसम रहने के बाद इस बदलाव ने मैदानी इलाकों के साथ-साथ डोडा जिले के भलेसा क्षेत्र के ऊपरी हिस्सों को भी बर्फ की चादर में ढक दिया. लंबे समय से बर्फ का इंतजार कर रहे स्थानीय लोगों ने इसे राहत के रूप में देखा.

श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानें प्रभावित

खराब मौसम का असर हवाई सेवाओं पर भी साफ नजर आया. श्रीनगर हवाई अड्डे से आने-जाने वाली कई उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित या रद्द कर दिया गया. इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए देरी और लंबे इंतजार की संभावना जताई.

एयरलाइन ने बताया कि बर्फबारी के कारण टेक-ऑफ और लैंडिंग दोनों को फिलहाल रोक दिया गया है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे उड़ान से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए नियमित रूप से अपडेट चेक करें. इसके साथ ही रीबुकिंग और रिफंड जैसे विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं.

NOTAM के चलते भी रद्द हुईं उड़ानें

श्रीनगर हवाई अड्डा प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर जारी NOTAM (अतिरिक्त चेतावनी) और स्थानीय बर्फबारी के चलते कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा. यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले संबंधित एयरलाइनों से अपनी उड़ान की स्थिति की पुष्टि जरूर करें.

पंजाब और हरियाणा के लिए मौसम चेतावनी

इस बीच, मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों के लिए भी चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, तड़के के समय इन राज्यों में गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. यह चेतावनी सीमित समय के लिए जारी की गई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. कुल मिलाकर, उत्तर भारत में बदले मौसम ने जहां ठंड बढ़ा दी है, वहीं प्रशासन और यात्रियों दोनों के लिए सतर्कता बेहद जरूरी हो गई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag