IND vs NZ T20I: रायपुर में भिड़ेंगी भारत-न्यूजीलैंड की टीम, मौसम देगा पूरा साथ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 रायपुर में खेला जाएगा. पहले मैच में जीत से उत्साहित भारत बढ़त मजबूत करना चाहेगा, जबकि न्यूजीलैंड की नजर वापसी पर होगी. मौसम साफ रहने की उम्मीद है.

Shraddha Mishra

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच में शानदार जीत दर्ज कर चुकी भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी. ऐसे में यह मुकाबला दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है.

पहले टी20 में भारत का दमदार प्रदर्शन

नागपुर में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस शानदार प्रदर्शन के हीरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में 84 रन की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम कोशिश के बावजूद भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और 190 रन पर सिमट गई. भारत ने यह मुकाबला 48 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

रायपुर का मौसम: फैंस के लिए राहत की खबर

अब दूसरा टी20 मैच में दोनों टीमें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी. भारतीय टीम जहां अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं न्यूजीलैंड की नजरें सीरीज में बराबरी करने पर होंगी. रायपुर का मैदान दोनों टीमों के लिए नया अनुभव हो सकता है, जिससे मुकाबले में रोमांच और बढ़ेगा.

मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल यही था कि रायपुर में मौसम कैसा रहेगा. फैंस के लिए अच्छी खबर है कि मौसम पूरी तरह से क्रिकेट के अनुकूल रहने वाला है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. शाम और रात के समय तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जो खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए आरामदायक रहेगा.

टीमें:

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई

न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डैरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag